Advertisement

ममता की चोट पर बीजेपी का वार, 'कालीघाट की मैना नहीं बोलती सच, पांव नहीं टूटा, टूट गया है मन'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट को लेकर जारी सियासत के बीच बीजेपी ने आक्रामक रूप धारण कर लिया है. बीजेपी ने दीवार पर ऐसे स्लोगन लिखे हैं, जिनसे सियासी पारा और चढ़ गया है.

ममता बनर्जी के अस्थाई घर के बाहर की दीवार ममता बनर्जी के अस्थाई घर के बाहर की दीवार
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • अस्थाई आवास की दीवारों लिखे स्लोगन
  • नंदीग्राम केरिया पाड़ा में है आवास 
  • अस्पताल से ममता का वीडियो संदेश 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान हादसे का शिकार हुईं. उनके पैर में चोट लगी है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए गए, तो वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए आक्रामक रूप धारण कर लिया है. नंदीग्राम स्थित ममता बनर्जी के अस्थाई निवास की ​दीवारों पर बीजेपी ने आक्रामक स्लोगन लिखे हैं. 

नंदीग्राम में ममता बनर्जी के अस्थाई घर के बाहर बीजेपी ने ममता बनर्जी के चोट के सच पर वार किया है. इन दीवारों पर लिखा गया है कि ममता बनर्जी का पांव नहीं टूटा है मन टूटा है. इसीलिए दीदी वापस चली गई हैं. इसके अलावा दूसरी दीवार पर लिखा हुआ है कि कालीघाट की मैना सच बात नहीं बोलती है. 

Advertisement

बता दें कि नंदीग्राम केरिया पाड़ा में ममता बनर्जी का अस्थाई आवास किराए पर लिया गया है. कल इसी घर से निकल कर उन्होंने शिव की आराधना की थी और नामांकन करने के लिए हल्दिया गईं थीं. हल्दिया में नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी इसी घर में रात्रि निवास करने वाली थीं, लेकिन चोट लगने के कारण वे यहां नहीं आ सकीं. 

बता दें कि पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने बीते दिन अपना नामांकन दाखिल किया. इसी के बाद शाम को वह चुनाव प्रचार कर रही थीं, करीब सवा छह: बजे के आसपास ममता बनर्जी के साथ हादसा हुआ. ममता बनर्जी का दावा है कि कुछ लोगों ने उनके पैर को दबाने की कोशिश की, जिसके कारण गाड़ी के दरवाजे में उनका पैर दबा और चोट लग गई. 

Advertisement

देर शाम को ही ममता बनर्जी को कोलकाता के अस्पताल लाया गया था. ममता बनर्जी के चोटिल होने के कारण तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया. साथ ही 14 मार्च तक ममता बनर्जी के सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है. गुरुवार शाम को तृणमूल कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी अहम बैठक करेगी. 

हालांकि ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. ममता बनर्जी ने वीडियो में कहा है कि कल के हमले में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें हाथ-पैर में काफी दर्द हो रहा है. ममता बनर्जी ने कहा है कि वो कुछ दिनों में बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर कैंपेन करेंगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement