Advertisement

बंगाल के 'लड़ाकों' पर बीजेपी में माथापच्ची, ममता आज करेंगी ऐलान

पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी का बीजेपी से कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. यही वजह है कि दोनों पार्टियां जोर शोर से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. टीएमसी शुक्रवार को सभी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली है.

बंगाल चुनाव को लेकर भाजपा का महामंथन (फाइल फोटो) बंगाल चुनाव को लेकर भाजपा का महामंथन (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • बंगाल चुनाव को लेकर टीएमसी ने कसी कमर
  • बीजेपी में भी उम्मीदवारों के नाम पर माथापच्ची

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी का बीजेपी से कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. यही वजह है कि दोनों पार्टियां जोर शोर से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. टीएमसी शुक्रवार को सभी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली है.

वहीं गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बंगाल चुनाव के पहले और दूसरे फेज़ के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. 

Advertisement

बैठक में मौजूद राजीव बनर्जी के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि इसपर आखिरी फैसला चुनाव समिति को लेना है.  

जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा, शिव प्रकाश और अमित मालवीय भी शामिल हुए. इसके अलावा हेमंत विस्वा शर्मा, सर्वानंद सोनवाल, जितेंद्र सिंह और रंजीत दास भी नड्डा के आवास पर पहुंचे थे.

फिलहाल बीजेपी चुनाव समिति की बैठक चल रही है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी दोनों बीजेपी ऑफिस पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. 

बीते दिन बंगाल की कोर कमेटी ने कोलकाता में टिकट बंटवारे पर मंथन किया था, जिसके बाद अब दिल्ली में ये बैठक हो रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जल्द ही बीजेपी की पहली टिकट सामने आ सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. दूसरी ओर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने भी ऐलान किया है कि वो ममता को इस इलाके में हराएंगे. ऐसे में टिकट बंटवारे में इस मुद्दे पर भी नज़र बनी हुई है.

आपको बता दें कि गुरुवार शाम को ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होनी है. इसी बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. शाम सात बजे बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ये बैठक होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement