Advertisement

बंगाल: बीजेपी का सोनार बांग्ला मिशन लॉन्च, नड्डा बोले- ‘भ्रष्टाचार मुक्त-विकास युक्त’ बंगाल बनाएंगे

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां मिशन लॉन्च करते हुए कहा कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में कैसे योगदान कर सकती है, हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते हैं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • भारतीय जनता पार्टी का मिशन बंगाल जारी
  • जेपी नड्डा ने लॉन्च किया सोनार बांग्ला मिशन
  • केंद्र की योजनाओं को रोकती है ममता सरकार: नड्डा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का मिशन मोड में अभियान जारी है. गुरुवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की. इस मिशन के तहत बीजेपी बंगाल के दो करोड़ लोगों तक पहुंचेगी और चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए लोगों से सुझाव मांगेगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां मिशन लॉन्च करते हुए कहा कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में कैसे योगदान कर सकती है, हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस मिशन में दो करोड़ सुझावों को लिया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि हर विधानसभा में 100 सुझाव पेटी रखी जाएंगी, ताकि लोग अपने सुझाव दे सकें.

जेपी नड्डा ने कहा कि लोग वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप के जरिए अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं. ये कैंपेन 3 से 20 मार्च तक हर विधानसभा में कवर करेगा. जेपी नड्डा बोले कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना को लागू कर दिया जाएगा. किसान सम्मान निधि की पुरानी किस्तों को भी किसानों को दिया जाएगा.

Advertisement


ममता सरकार पर बरसे जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नारा दिया कि बीजेपी की सरकार आने पर हम ‘भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त’ बंगाल बनाएंगे. बंगाल में फिर से बिजनेस को बढ़ावा मिले हमें ऐसा माहौल तैयार करना होगा. जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब राज्य से केंद्र को डेंगू को लेकर रिपोर्ट ही नहीं भेजी गई, ममता बनर्जी ने यहां डॉक्टरों को धमकाया हुआ था. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की स्वच्छ भारत योजना, उज्ज्वला योजना के जरिए बंगाल की करोड़ों महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया है. जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया, लेकिन बंगाल की सरकार ने यहां आम लोगों को फायदा नहीं होने दिया. 

आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से इससे पहले परिवर्तन यात्रा चलाई जा रही थी, जो पांच चरणों में चलाई गई. परिवर्तन यात्रा के तहत बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों तक बीजेपी ने प्रचार किया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement