Advertisement

बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी के बाद वाम मोर्चा ने भी 60 उम्मीदवारों का ऐलान किया

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 मार्च 2021, 12:39 AM IST

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. टीएमसी ने आज कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जबकि दार्जिलिंग की तीन सीटें साथी पार्टी को दी जाएंगी.

हाइलाइट्स

  • टीएमसी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
  • नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
  • वाम मोर्चा ने 60 उम्मीदवार घोषित किए
  • आठ चरणों में बंगाल में होगा मतदान
12:37 AM (3 वर्ष पहले)

वाम मोर्चा ने भी 2 चरणों के उम्मीदवार घोषित किए

Posted by :- Surendra Verma

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 291 सीटों पर अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार सूची की घोषणा कर दी. ममता के बाद वाम मोर्चा ने भी इसी दिन राज्य विधानसभा चुनावों के शुरुआती दो चरणों में कांग्रेस और इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के नेताओं की उपस्थिति में 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. हालांकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. ISF ने भी कोई ऐलान नहीं किया.

9:31 PM (3 वर्ष पहले)

यशवंत सिन्हा ने किया ममता का समर्थन

Posted by :- Surendra Verma

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने ममता बनर्जी ने सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान पर बीजेपी की ओर से की जा रहे हमले पर कहा कि पहले उन्होंने ममता को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. तब उन्होंने कहा कि अगर वह 2 सीटों से चुनाव लड़ती हैं तो यह उनके आत्मविश्वास की कमी होगी. अब उन्होंने सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तो अब वे कह रहे हैं कि वह भवानीपुर से भाग गई हैं. आप उन सभी से नहीं जीत सकते.

7:15 PM (3 वर्ष पहले)

टीएमसी प्रवक्त ने छोड़ी पार्टी

Posted by :- Surendra Verma

ममता बनर्जी की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के तुरंत बाद ही टीएमसी कोर कमेटी मेंबर और प्रवक्ता दिनेश बजाज ने पार्टी छोड़ने का निर्णय ले लिया. दिनेश बजाज ने कहा कि ममता बनर्जी हिंदी भाषियों का अपमान कर रही हैं. बाहरी बोल रही हैं इसलिए अब मैं भी इस पार्टी में नहीं रह सकता. इस बीच दिनेश बजाज ने मुकुल राय से मुलाकात भी की है.

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

टिकट नहीं मिलने पर भड़के समर्थक

Posted by :- Surendra Verma

दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में समर्थकों ने टीएमसी नेता अराबुल इस्लाम को टिकट नहीं दिए जाने का गुस्सा पार्टी ऑफिस के बाहर पड़ी कुर्सियों पर निकाला. गुस्साए समर्थकों ने पार्टी ऑफिस के बाहर पड़ी कुर्सियों में आग लगा दी. साथ ही यहां पर कुछ काट के टुकड़े भी पड़े थे उनमें भी आग लगा दी गई.

Advertisement
7:01 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद का ममता पर हमला

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल से लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार ने टीएमसी की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान किए जाने के बाद टीएमसी नेता और उम्मीदवार नरेंद्र चक्रवर्ती के बारे में ट्वीट किया कि नरेंद्र चक्रवर्ती को कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा बंदूक ले जाते हुए पकड़ा गया था. ममता ने आज उन्हें विधायक के उम्मीदवार के रूप में चुना है. जनता इस बार ऐसे उम्मीदवार को खारिज कर देगी.

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

भवानीपुर सीट छोड़ने की वजह क्या?

Posted by :- Surendra Verma

ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट छोड़ने को लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से हमले शुरू कर दिए गए हैं. ममता की भवानीपुर सीट छोड़ने की सबसे प्रमुख वजह वह आंकड़े हैं जो टीएमसी के लिए कतई अच्छे नहीं हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली भवानीपुर सीट से टीएमसी को सिर्फ 3.5 हजार वोटों की बढ़त मिली थी. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भवानीपुर सीट के परिप्रेक्ष्य में बीजेपी 176 वोटों से आगे थी. 2011 के मुकाबले 2016 में ममता बनर्जी की जीत का प्रतिशत भी कम हो गया था.

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम से ममता 50 हजार वोट से हारेंगीः बाबुल सुप्रियो

Posted by :- Surendra Verma

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहा कि भवानीपुर से ममता का चुनाव नहीं लड़ना बताता है कि वो डर गई हैं. 2 मई को ममता गईं. ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों से लड़ाई की और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है. ममता के गुंडे लोगों को बूथ तक नहीं जाने देते हैं. ममता सरकार की एक्सपायरी डेट ओवर हो गई है. नंदीग्राम से शुवेंदु लड़ें या कोई और ममता 50,000 वोट से हारेंगी.

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

AITC ने किस वर्ग से किसको कितना दिया टिकट

Posted by :- Surendra Verma

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने आज अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी की गई सूची के अनुसार पार्टी ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. टिकट पाने वालों में 18 फीसदी महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

किस वर्ग से किसको कितना मिला टिकट
48% सामान्य उम्मीदवार (141).
7% ओबीसी उम्मीदवार (19).
27% SC उम्मीदवार (79). साथ ही 11 एससी उम्मीदवार गैर-एससी आरक्षित सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
6% एसटी उम्मीदवार (17).
12% मुस्लिम उम्मीदवार (42).

82% पुरुष उम्मीदवार (240)
18% महिला उम्मीदवार (51)

पार्टी में जो लोग 80 से ऊपर के नेता हैं उन्हें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए टिकट नहीं दिया गया है और वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. 27 विधायकों को भी टिकट नहीं दिया गया है.

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

'खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे'

Posted by :- Mohit Grover

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी की ही जीत होगी. इस चुनाव में खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे (खेलेंगे, लड़ेंगे और हम जीतेंगे) के साथ हम आगे बढ़ेंगे. ममता ने इस दौरान आरोप लगाया कि बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है, डिप्टी सीएम की गाड़ी में पैसा लाया जा रहा है. 

Advertisement
2:20 PM (3 वर्ष पहले)

क्रिकेटर मनोज तिवारी को शिबपुर से टिकट

Posted by :- Mohit Grover

ममता बनर्जी जहां से पहले चुनाव लड़ती थीं, वहां भवानीपुर से अब सोवानदेब चटर्जी को मौका दिया गया है. ममता ने ऐलान किया कि 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है.

बांकुरा से फिल्मस्टार सायानतिका, उत्तरपाड़ा से कंचन मलिक, शिबपुर से क्रिकेटर मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है. सिंगर अदिति मुंशी को राजरहाट, चंद्रिमा भट्टाचार्य को नॉर्थ दमदम से टिकट दिया गया है.

वरिष्ठ टीएमसी नेता मदन मित्रा को कमरहाटी, मंत्री शशि पांजा को श्यामपुकुर से टिकट दिया गया है. ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि करीब 27-28 विधायक हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है. 

 

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

TMC ने जारी की लिस्ट, नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता बनर्जी

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए टीएमसी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. TMC ने 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी.

ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि हम 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, बल्कि दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा. 

टीएमसी की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
 

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

TMC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Mohit Grover

तृणमूल कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं और जल्द ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी. 

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है और अब नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं, जिसमें 30 विधानसभाओं में चुनाव होना है. 

Advertisement
1:19 PM (3 वर्ष पहले)

जल्द जारी होगी टीएमसी की लिस्ट

Posted by :- Mohit Grover

तृणमूल कांग्रेस की ओर से कुछ देर में बंगाल चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. दोपहर 2 बजे तृणमूल कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिसमें ऐलान किया जा सकता है.  

10:05 AM (3 वर्ष पहले)

ममता के आवास पर होगी टीएमसी की बैठक

Posted by :- Mohit Grover
7:42 AM (3 वर्ष पहले)

लेफ्ट भी खोलेगी पत्ते

Posted by :- Mohit Grover

बीजेपी के अलावा लेफ्ट पार्टियां भी अपनी पहली लिस्ट आज साझा कर सकती हैं. लेफ्ट इस बार कांग्रेस-ISF के साथ चुनावी मैदान में है. 

7:42 AM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम से लड़ेंगे शुभेंदु ?

Posted by :- Mohit Grover

टीएमसी के अलावा आज भाजपा और लेफ्ट पार्टियों की भी लिस्ट आ सकती है. बीते दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई, जिसमें असम-बंगाल के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ. अब उम्मीद है कि आज लिस्ट आ सकती है. 

बीजेपी की लिस्ट में भी नंदीग्राम पर निगाहें रहेंगी, क्योंकि शुभेंदु अधिकारी ने ममता को हराने की चुनौती दी है. ऐसे में क्या बीजेपी उन्हें नंदीग्राम से उतारेगी, इसपर नज़रें हैं.

7:41 AM (3 वर्ष पहले)

आज जारी होगी टीएमसी की लिस्ट

Posted by :- Mohit Grover

तृणमूल कांग्रेस आज अपने सभी 294 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. सभी की नज़रें ममता बनर्जी पर हैं, क्योंकि उन्होंने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. देखना होगा कि ममता एक सीट से चुनाव लड़ेंगी या फिर दो सीटों से किस्मत आजमाएंगी.