Advertisement

बंगाल में फिर TMC! डेरेक ओ ब्रायन ने अमित शाह का बयान ट्वीट कर कसा तंज

तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली दास्तीदार ने रविवार दोपहर को ट्वीट किया और लिखा कि दीदी ओ दीदी बोलने वाला दादा कहां गया? दादागीरी नहीं चलेगी, ये बांग्ला है बंगाल नहीं.

बंगाल में फिर टीएमसी सरकार के आसार बंगाल में फिर टीएमसी सरकार के आसार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • बंगाल में फिर टीएमसी सरकार
  • टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी पर किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देते हुए ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी TMC को सत्ता की हैट्रिक के साथ शानदार जीत दिलाई. नतीजों के साथ ही अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली दास्तीदार ने रविवार दोपहर को ट्वीट किया और लिखा कि दीदी ओ दीदी बोलने वाला दादा कहां गया? दादागीरी नहीं चलेगी, ये बांग्ला है बंगाल नहीं.

Advertisement

आपको बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर चुनावी रैलियां कीं, इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने ममता बनर्जी को हर बार दीदी ओ दीदी कहकर ही संबोधित किया. इसपर टीएमसी ने कई बार आपत्ति भी जाहिर की थी.

दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. डेरेक ने अमित शाह का एक बयान ट्वीट किया है जिसमें अमित शाह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी बंगाल में 200 सीटें जीतेगी. हालांकि,  टीएमसी ही 200 से अधिक सीटें जीत गई है.

टीएमसी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र कोरोना महामारी को दूर करने के लिए बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement