Advertisement

बंगाल: मनोज तिवारी से कंचन मलिक तक, जानें TMC ने किस सितारे को कहां से उतारा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. टीएमसी ने एक बार फिर कई स्टार्स को चुनावी मैदान में उतारा है. क्रिकेटर हो या एक्टर या फिर कोई सिंगर, टीएमसी की ओर से हर किसी को मौका दिया गया है.

क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी मिला टिकट (फोटो: मनोज तिवारी ट्विटर प्रोफाइल) क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी मिला टिकट (फोटो: मनोज तिवारी ट्विटर प्रोफाइल)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • बंगाल चुनाव के लिए TMC ने जारी की लिस्ट
  • क्रिकेटर से लेकर एक्टर और डायरेक्टर को मौका

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. टीएमसी ने एक बार फिर कई स्टार्स को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनमें मनोज तिवारी, कंचन मलिक का नाम शामिल है.

क्रिकेटर हो या एक्टर या फिर कोई सिंगर, टीएमसी की ओर से हर किसी को मौका दिया गया है. TMC की लिस्ट में कौन-कौन से सितारे हैं, एक नज़र डालें...

•    जून मालिया – मिदनापुर (अभिनेत्री)
•    मनोज तिवारी – शिबपुर (क्रिकेटर)
•    इदरिस अली – मुर्शिदाबाद 
•    राज चक्रवर्ती – बैरकपुर (डायरेक्टर)
•    सयंतिका बनर्जी – बांकुरा (अभिनेत्री)
•    कंचन मलिक – उत्तरपाड़ा (अभिनेत्री)
•    शोभानदेब चट्टोपाध्याय – भवानीपुर
•    अदिति मुंशी – राजरहाट (सिंगर)
•    सयोनी घोष – आसनसोल साउथ (अभिनेत्री)
•    कौशनी मुखर्जी – कृष्णानगर उत्तर (अभिनेत्री)
•    सोहम चक्रवर्ती – चांदीपुर (अभिनेता)

आपको बता दें कि बंगाल चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कुल 291 उम्मीदवारों के ऐलान किया है. जबकि आसनसोल की तीन सीटों को साथी पार्टी के लिए छोड़ा गया है. खुद ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से लड़ने जा रही हैं, इससे पहले वो भवानीपुर से लड़ती आई हैं.

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी में बड़ी संख्या में सितारे शामिल हुए हैं. टीएमसी ने कई सितारों को मौका दे दिया है, अब भारतीय जनता पार्टी पर नज़र है कि वो कितने सितारों को मौका देती है.

बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव होना है, पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि बंगाल के नतीजे 2 मई को ही जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement