
पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं. गुरुवार को बंगाल के सागर में यूपी सीएम ने रैली को संबोधित किया.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब ममता दीदी भगवे रंग से भी घबरा रही है, ये भगवा रंग भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. योगी बोले कि भगवा पहनकर ही स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को संदेश दिया था.
यूपी सीएम ने निशाना साधा कि ममता दीदी जय श्री राम से भी चिढ़ती थी, यूपी में भी ऐसी ही एक सरकार थी जिसकी जुबान को जनता ने बंद कर दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल देश की सांस्कृतिक आध्यात्म की धरती है, जिसने हमेशा देश को दिशा दिखाई है. इसी धरती से स्वामी विवेकानंद ने संदेश दिया था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं.
यूपी सीएम योगी ने कहा कि बंगाल आज संकट में है, बीजेपी की सरकार इसे विकास की राह पर ले जाने के लिए आई है. बंगाल को कांग्रेस-कम्युनिस्ट और टीएमसी की सरकारों ने नुकसान पहुंचा है. बंगाल में अब सिर्फ टीएमसी का भ्रष्टाचार चलता है, टीएमसी के गुंडे यहां पर माहौल बिगाड़ रहे हैं.
यूपी सीएम ने कहा कि सिर्फ 35 दिन के बाद टीएमसी के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. योगी ने कहा कि केंद्र ने 1000 करोड़ रुपये अम्फान के लिए भेजे, लेकिन सारे पैसे टीएमसी के गुंडे खा गए.
आपको बता दें कि बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाने हैं, यहां करीब 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए गुरुवार शाम को पांच बजे प्रचार थम जाएगा.