Advertisement

हिंसा के बीच बंगाल में चौथे चरण का मतदान संपन्न, 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा का वोटिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. चुनाव आयोग के अनुसार जहां कूच बिहार में हिंसा हुई, वहां सर्वाधिक वोट प्रतिशत रहा है. 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग के साथ चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. 

हिंसा के बीच बंगाल में चौथे चरण का मतदान संपन्न, 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग (फाइल फोटो-PTI) हिंसा के बीच बंगाल में चौथे चरण का मतदान संपन्न, 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST
  • कूच बिहार में हुई चार लोगों की मौत 
  • चुनाव आयोग ने लगाया 72 घंटे का प्रतिबंध

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा का वोटिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. चुनाव आयोग के अनुसार जहां कूच बिहार में हिंसा हुई, वहां सर्वाधिक वोट प्रतिशत रहा है. 76 फीसद से ज्यादा वोटिंग के साथ चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में कूच बिहार हिंसा की आग में जल उठा. यहां पर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों के घायल होने की सूचना है. इस हिंसा के बाद भी चौथे चरण के मतदान में वोटों की बारिश जमकर हुई. बंगाल के चौथे चरण का मतदान 76% रहा. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 76.16 फीसदी मतदान हुआ. कूच बिहार, अलीपुरद्वार, हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना जैसे कई जिलों में 44 विधानसभा क्षेत्रों में फैले 15,940 मतदान केंद्रों पर झमाझम वोट पड़े. चुनाव आयोग के अनुसार, कूचबिहार में शाम 5 बजे तक 79.73 प्रतिशत, हुगली में 76.02 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना में 75.49 प्रतिशत, हावड़ा में 75.03 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 73.65 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ. 

बता दें कि शनिवार को कूचबिहार जिले के सीतलकुची में केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, वहीं भाजपा ने ममता बनर्जी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.वहीं चुनाव आयोग ने सभी दलों के राजनीतिक नेताओं को कूच बिहार जिले में प्रवेश करने से 72 घंटों के लिए प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement