
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में चार सांसदों का नाम भी शामिल है, जिन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है.
वहीं दिनहाटा सीट से सांसद निशीथ प्रमाणिक को टिकट दिया गया है. इसके अलावा सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से चुनावी मैदान में होंगी. बीजेपी के राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने आज तीसरी लिस्ट जारी की. इसमें कुल 27 नामों का ऐलान किया गया. इसमें एक्टर-एक्ट्रेस समेत कई जाने पहचाने नाम हैं. वहीं टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले राजीव बनर्जी को डोमजूर सीट से टिकट दिया गया है.
हालांकि, बाबुल सुप्रियो, निशीथ प्रमाणिक, लॉकेट चटर्जी, स्वपन दास गुप्ता के नामों की चर्चा की सबसे ज्यादा है, क्योंकि ये चारों सांसद हैं. लेकिन अब इन्हें विधानसभा चुनावों के लिए टिकट दिया गया है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है. अरुण सिंह ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीट जीतने वाली है.
वहीं, रविवार को व्हीलचेयर पर प्रचार करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने एक जनसभा में हुए कहा कि बंगाल में षड्यंत्र करने वालों की हार होगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की जीत होगी. सीएम ममता ने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे आराम करने के लिए सलाह दी है, लेकिन मैं दर्द सहकर भी जनसभा करूंगी. जनता के बीच जाऊंगी.