Advertisement

बंगालः ममता के नामांकन के दौरान पुलिस की मौजूदगी की EC से शिकायत, BJP ने की निलंबन की मांग

चुनाव आयोग से शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस टीएमसी कैडर की तरह काम कर रही है. बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

ममता बनर्जी ने आज नामांकन दाखिल किया (फाइल-पीटीआई) ममता बनर्जी ने आज नामांकन दाखिल किया (फाइल-पीटीआई)
पॉलोमी साहा
  • कोलकाता,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • ममता बनर्जी ने आज नामांकन दाखिल किया
  • बीजेपी की आयोग से पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग
  • बंगाल में 8 चरणों में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन दाखिल करने के दौरान पुलिसकर्मियों के होने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. आयोग को दिए अपनी शिकायत में बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस राज्य में टीएमसी कैडर की तरह काम कर रही है.

चुनाव आयोग से शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस टीएमसी कैडर की तरह काम कर रही है. पुलिस सादे ड्रेस में उनके आसपास मौजूद हैं. बीजेपी ने उक्त पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने और मुख्यमंत्री के काफिले पर होने वाले खर्च के अलावा उनके उम्मीदवार खर्च खाते में जोड़ने की मांग की है.

Advertisement

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले वह शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने हल्दिया में पदयात्रा निकालकर पर्चा भरा. तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचे और अपने नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

चुनाव आयोग ने डीजीपी को हटाया

इससे एक दिन पहले चुनाव आयोग ने राज्य के डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर दिया. आयोग ने वीरेंद्र की जगह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरजनयन को नियुक्त करने के आदेश दिए. बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

आयोग ने साथ ही पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया कि तबादला होने के बाद भी वीरेंद्र को चुनाव से जुड़ी कोई भी जिम्मेदारी ना दी जाए. साथ ही चुनाव आयोग ने सीबीडीटी को भी निर्देश दिया है कि वह तमिलनाडु में सेवारत आईआरएस अधिकारी केजी अरुण राज का तबादला कर उनको तत्काल प्रभाव से सीबीडीटी मुख्यालय में भेजे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement