Advertisement

क्या बंगाल में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे मिथुन? दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से जब पूछा गया कि मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड मैदान जा रहे हैं, क्या वह बीजेपी के CM पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर दिलीप घोष ने कहा कि पहले उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करने दें. उन्हें इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो-PTI) बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो-PTI)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • मिथुन चक्रवर्ती पीएम के साथ साझा करेंगे मंच
  • पीएम की मौजूदगी में बीजेपी में होंगे शामिल!
  • कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन से की थी मुलाकात

हिंदी और बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. वह आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से शनिवार रात मुलाकात की थी.   

वहीं बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से जब पूछा गया कि मिथुन ब्रिगेड मैदान जा रहे हैं, क्या वह बीजेपी के CM पद के उम्मीदवार होंगे? इस पर दिलीप घोष ने कहा कि पहले उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करने दें. उन्हें इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर किए गए सवाल पर दिलीप घोष ने कहा, 'पहले उन्हें (मिथुन चक्रवर्ती) बीजेपी में शामिल होने दें. अभी मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है. हमने सुना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है.' असल में, कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा था कि मिथुन चक्रवर्ती से उनकी बात हुई है. वह प्रधानमंत्री मिलना चाहते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कोलकाता में पहली रैली करने जा रहे हैं. इसके लिए कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर जोरदार तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री मोदी दो बजे ब्रिगेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में मंच पर मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले छोटा सा भाषण देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement