Advertisement

बंगालः कैसे रुजिरा और पामेला के जरिए BJP और TMC लड़ रही हैं राजनीतिक युद्ध

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से सीबीआई ने मंगलवार को पूछताछ की. वहीं, पामेला गोस्वामी के कोकीन मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पामेला को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Pamela Goswami and Rujira Narula Pamela Goswami and Rujira Narula
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • बंगाल की सियासत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
  • कोकीन केस में पामेला गोस्वामी हुई थीं गिरफ्तार
  • कोयला तस्करी मामले में रुजिरा नरूला घिरी हैं

पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव से पहले अब यहां पामेला गोस्वामी और रुजिरा नरूला को लेकर राजनीतिक युद्ध छिड़ गया है. पामेला गोस्वामी जहां कोकीन मामले में गिरफ्तार हुई थीं, वहीं, कोयला तस्करी केस में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. अब देखना है कि टीएमसी और बीजेपी इन दोनों चेहरों पर क्या सियासी रणनीति अपनाती हैं.

Advertisement

पामेला गोस्वामी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राज्य सचिव हैं. बीते शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने पामेला गोस्वामी और उनके दोस्तों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, उनके बैग में करीब 90 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी. शनिवार को जब पामेला गोस्वामी को अदालत में पेश किया गया तो उन्होंने बीजेपी नेता राकेश सिंह पर फंसाने का आरोप लगाया. मंगलवार को पुलिस ने राकेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. उनके दो बेटों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

वहीं, पामेला गोस्वामी 25 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में हैं. पामेला गोस्वामी से जुड़े मामले में हाल ही में खुलासा भी हुआ था. जिसमें उनके पिता द्वारा ही पुलिस को कुछ वक्त पहले इस बारे में जानकारी दी गई थी कि उनकी बेटी ड्रग एडिक्ट हो गई है. पुलिस को लिखी चिट्ठी में पामेला के पिता ने प्रबीर कुमार डे का नाम लिया था, जिसकी संगत में रहकर पामेला गोस्वामी को ड्रग्स की लत लग गई थी. 

Advertisement

पामेला केस के बीच सीबीआई की एंट्री

पामेला की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी नेता कुणाल घोष ने एक न्यूज चैनल के शो में दावा किया था कि कुछ दिनों पहले पामेला गोस्वामी ने उन्हें फोन पर बुलाया और कहा कि वह और भाजपा के कुछ नेता उनसे मिलना चाहते हैं. पामेला की गिरफ्तारी के बाद बंगाल में बीजेपी की परेशानी बढ़ती जा रही थी.

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला को सीबीआई ने तलब कर लिया. इसके बाद से इन दो चेहरों के जरिए बीजेपी और टीएमसी राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं. रुजिरा नरूला मामले के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सुवेंदु अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला था. सुवेंदु ने कहा था, हर कोई कोयला तस्करी के लिंक जानता है. वहीं, बाबुल सुप्रियो ने कहा, मैंने तीन साल पहले बताया था कि, कोयले की तस्करी के पैसे किसके पास जाते हैं, लेकिन अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है. 

बांग्ला में पढ़ेंরুজিরা ও পামেলাকে নিয়ে কী ভাবে রাজনৈতিক যুদ্ধ লড়ছে বিজেপি-তৃণমূল 

इधर, ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी उनके भतीजे को निशाना बना रही है क्योंकि उसे टीएमसी से मुकाबला करना मुश्किल लग रहा है. दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने यहां तक कह दिया कि गृहमंत्री अमित शाह पहले पहले अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़े, फिर मेरे के खिलाफ उतरेंगे.

Advertisement

बता दें कि कोयला तस्करी में जांच का दायरा बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंच चुका है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से सीबीआई ने मंगलवार को पूछताछ की. ये पूछताछ करीब डेढ़ घंटे तक चली थी. रुजिरा बनर्जी पर तीन बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं. पहला कोयला घोटाले में लेन-देन, दूसरा- विदेशी खातों में रकम, तीसरा- नागरिकता विवाद.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement