Advertisement

बीजेपी को बंगाल चुनाव में सिस्टम के दुरुपयोग की आशंका, चुनाव आयोग से लगाई गुहार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी ने इस दौरान बंगाल चुनाव को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मांग की. साथ ही बंगाल में आगामी चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की भी मांग की.

आयोग से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल (फाइल फोटो) आयोग से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल (फाइल फोटो)
ऐश्वर्या पालीवाल/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • आयोग से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
  • सुरक्षा बल तैनात किए जाने की मांग की
  • केंद्रीय पर्यवेक्षकों के जरिए निगरानी कराने की मांग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी ने इस दौरान बंगाल चुनाव में केंद्रीय पर्यवेक्षक की मांग की है. साथ ही बंगाल में आगामी चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की.

बीजेपी के मनोनीत राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने उन प्रावधानों के संभावित दुरुपयोग के बारे में अपनी आशंकाओं से अवगत कराया, जो 80 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग लोगों और मतदाताओं को डाक मतपत्रों के जरिये वोट डालने की अनुमति देता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने इसके बजाय ऐसे लोगों के लिए मतदान केंद्रों में विशेष सुविधाएं मुहैया कराये जाने की अपील की. 

Advertisement

असल में, चुनाव आयोग ने पिछले साल कोरोना संकट को देखते हुए यह प्रावधान किया था कि 80 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग लोग डाक के जरिये वोट दे सकते हैं. स्वपन दासगुप्ता ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ऐसे प्रावधान का दुरुपयोग कर सकती है.

चुनाव आयोग पहुंचने वाले पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, राज्य प्रमुख दिलीप घोष और स्वप्न दासगुप्ता के अलावा अन्य लोग शामिल थे. बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं. भूपेंद्र यादव ने कहा कि बंगाल में हिंसा बहुत ज्यादा है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी हिंसक हो रही है, चुनाव पर्यवेक्षक को इस पर गौर करना चाहिए. बंगाल में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाना चाहिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement