Advertisement

बंगाल चुनाव: बढ़ते कोरोना पर EC ने प्रचार पर की सख्ती, ममता ने रद्द किया चुनावी कार्यक्रम

ममता बनर्जी अब बंगाल चुनाव में वर्चुअली लोगों से संवाद करेंगी. गुरुवार को किए ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश भर में कोविड मामलों में बढ़ोतरी और चुनाव आयोग के आदेश के मद्देनजर, मैं अपनी सभी निर्धारित मीटिंग्स को रद्द कर रही हूं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (PTI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • ममता बनर्जी ने अपनी सभी चुनावी मीटिंग्स रद्द कीं
  • अब वर्चुअली करेंगी जनता को संबोधित

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर अपनी सभी निर्धारित मीटिंग्स को रद्द कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग के आदेश और कोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मैंने अपनी सभी पूर्व निर्धारित मीटिंग्स को रद्द कर दिया है.

ममता बनर्जी अब बंगाल चुनाव में वर्चुअली लोगों से संवाद करेंगी. गुरुवार को किए ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश भर में कोविड मामलों में बढ़ोतरी और चुनाव आयोग के आदेश (22 अप्रैल, 2021) के मद्देनजर, मैं अपनी सभी निर्धारित मीटिंग्स को रद्द कर रही हूं. अब हम लोगों तक वर्चुअली पहुंचेंगे. ममता ने कहा कि हम जल्द ही वर्चुअल मीटिंग्स की लिस्ट जारी करेंगे. 

Advertisement

उधर चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. आयोग ने 500 से अधिक लोगों के साथ रोड शो, वाहनों की रैली और सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. 

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कल (शुक्रवार) बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह बंगाल में चुनाव प्रचार करने के बजाय कल कोरोना के हालात पर बैठक करेंगे. 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे. मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में उनकी रैलियां थीं.

हालांकि वह 23 अप्रैल को वर्चुअली ही जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने कहा है कि पीएम 23 अप्रैल को शाम 5 बजे वर्चुअली पश्चिम बंगाल के मतदाताओं, विशेष रूप से मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement