
पश्चिम बंगाल के बारासात में रैली करने पहुंची ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेरे खिलाफ सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझपर हमला करेंगे तो मैं पलट कर जवाब दूंगी. मैं डरकर छिपने वालों में से नहीं हूं. मैं एक पैर से पूरे बंगाल की यात्रा कर रही हूं. मेरे साथ पूरे बंगाल की महिलाओं का समर्थन है. वो लोग बंगाल को बचाएंगी.
चुनाव आयोग द्वारा 24 घंटे तक प्रचार से रोक लगाए जाने के बाद बारासात में पहुंची ममता ने कहा कि पिछले 24 घंटे मैं प्रचार नहीं कर सकी. और 72 घंटे पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. इसका मतलब है चार दिन प्रचार नहीं होगा. वहीं बीजेपी नेता प्रचार करेंगे मैं नहीं कर सकती. बंगाल के लोग न्याय करेंगे.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके पास तो सबकुछ है फिर आप मुझसे इतना क्यों डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद बनारस से लौट रहे थे. उनके अंग्रेज दोस्त ने पूछा कि आपके पास सबकुछ है. पैसे से लेकर आर्मी तक फिर आप प्लासी का लड़ाई क्यों नहीं जीत सकें. विवेकानंद ने उन्हें बताया कि हमारे नेता युद्ध में साथ नहीं खड़े हुए. ममता ने आगे कहा कि बीजेपी के पास सबकुछ है. लेकिन बीजेपी जानते हैं क्यों हारेगी? क्योंकि मैं स्ट्रीट फाइटर हूं. मैं मैदान से युद्ध लड़ती हूं. अमित शाह फोटोशॉप कर रहे हैं. कुछ पैसे लिए हुए पत्रकार इसपर सवाल नहीं करेंगे. वह एक दिन मोहल्ला मीटिंग करेंगे और ये ऐसे दिखाया जाएगा जैसे वो यह हर रोज कर रहे हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी मतुआ समुदाय के बारे में सिर्फ चुनाव के दौरान सोचते हैं.मैंने चैलेंज दिया है कि अगर मैंने मतुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी और अगर आप ये साबित नहीं कर सकते हैं तो अपने कान पकड़िए और उठक बैठक लगाइएगा. मैं मोदी को चैलेंज करती हूं. ममता ने कहा कि मैं सीतलकुची में पीड़ित परिवार से मुलाकात करूंगी. जब कोरोना था तब पीएम और एचएम कहां थे? आपकी गलती की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मैंने कई बार वैक्सीन की मांग की है. फरवरी महीने में मैंने वैक्सीन की मांग की थी. आपने मुझे वैक्सीन क्यों नहीं दी. वैक्सीन फ्री होनी चाहिए. क्या गुजरात में बीजेपी पार्टी ऑफिस कोरोना इंजेक्शन भेज रहा है? गुजरात में पहले महिलाओं के पास कैश होता था लेकिन पीएम मोदी ने नोटबंदी करके सब खत्म कर दिया. ये चुनाव बंगाल को बचाने का है. मैं बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी.