Advertisement

बंगाल: केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर बरसीं CM ममता, चुनाव बाद जाएंगी सुप्रीम कोर्ट

एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आयोग के अधिकारियों की कई व्हाट्स ऐप चैट दिखाई और कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है. 

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो) ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • चुनाव के बाद सुप्रीम कोर्ट जाएंगी ममता बनर्जी
  • केंद्र और चुनाव आयोग पर बरसीं ममता
  • EC पर लगाए BJP के इशारों पर काम करने का आरोप

बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. इतनी ही नहीं ममता ने यहा भी ऐलान किया है कि वह चुनाव बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग को निष्पक्ष बनाने के लिए गुहार लगाएंगी. 

एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आयोग के अधिकारियों की कई व्हाट्स ऐप चैट दिखाई और कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है. ममता ने कहा कि बीजेपी के कहने पर ही बंगाल में 8 चरणों पर चुनाव करवाए गए और इसी वजह से बंगाल समेत पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ा है.

Advertisement

बंगाल में तीन चरण में क्यों नहीं कराए गए चुनाव?

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग और बीजेपी के पास इनपुट था कि कोरोना की दूसरी लहर आ रही है तो बंगाल में चुनाव क्यों तीन चरणों में नहीं करवाए गए. सैंकड़ों लोग बाहर से लाए गए. 2 लाख सेंट्रल फोर्स को बगैर कोविड टेस्ट करवाए यहां से वहां मूव करवाया जा रहा है. ममता ने सुदीप जैन समेत कई चुनाव आयोग के अधिकारियों की व्हाट्स ऐप चैट पढ़कर सुनाया जहां चुनाव आयोग के अधिकारी टीएमसी के लोगों को कोड वर्ड में ट्रैवल मोंगर्स कह रहे हैं और प्लान के मुताबिक इन्हें डिटेंशन में लेने की बात कह रहे हैं.  ममता के मुताबिक चुनाव आयोग ने पूरी तरह से बीजेपी के कहने पर काम किया है और इससे पहले के चुनाव में भी बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग चल रहा है. 

सुप्रीम कोर्ट जाएंगी ममता

ममता के मुताबिक यह व्हाट्स ऐप चैट उन्हें किसी मीडिया से मिली है.  ममता के मुताबिक पहले की 7 से 10 सीट चुनाव आयोग रिगिंग करके बीजेपी को जितवाएगी लेकिन फिर भी 70 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी. कांग्रेस सीपीएम को 20 से 25 सीट मिलेंगी. ममता ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर कूचबिहार में गोली चलाई गई. उनके पास पूरे सबूत आ गए हैं और सुप्रीम कोर्ट जाएंगी.  ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं इस चुनाव के बाद निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी. हमें यह मामला संवैधानिक पीठ के समक्ष रखना चाहिए. चुनाव वही कर रहा है जो बीजेपी कर रही है. रिटायर्ड अफसरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Advertisement

पीएम और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी को मुफ्त में वैक्सीन देंगे. केंद्र हमें ऑक्सीजन और दवाएं मुहैया नहीं करा रहा है. ममता ने कहा कि आप सबने देखा कि कैसे दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन के आभाव 21 लोगों की जान चली गई. ये लोग आत्मनिर्भर की भारत की बात करते हैं. देश में अब कोरोना से हालात नियंत्रण के बाहर हो गए हैं. ये देश के लोगों से आत्मनिर्भर होने की बात कर रहे हैं. ना ऑक्सीजन है, ना दवाएं हैं, ना वैक्सीन और ये लोग आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं. आत्मनिर्भर पीएम, आत्मनिर्भर बीजेपी ने इस देश को बर्बाद कर दिया है. बंगाल पर कब्जा जमाने के लिए इन लोगों ने पूरे देश को खतरे में डाल दिया. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.

सौगत रॉय ने भी साधा निशाना

टीएमसी नेता सौगत रॉय ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने  मोदी और शाह के कहने पर ही बंगाल का चुनाव आठ चरण में आयोजित कराया है.  राज्य सरकारें कोविड बेड बढ़ा रही हैं लेकिन केंद्र रेमडेसिविर और अन्य जरूरी दवाइयां मुहैया नहीं करा रहा है. हमारी पार्टी के ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी जैसे नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार रोक दिया है लेकिन दिलीप घोष जैसे लोग नहीं मान रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कल हमने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिलीप घोष अपने चुनाव प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती ने नियमों का उल्लंघन किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूलिंग पार्टी के नेता खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं.

रॉय ने आऱोप लगाया कि मोदी और शाह की साजिश है कि बंगाल में हालात और खराब किया जाए. हमारी ऑक्सीजन सप्लाई लो है. अन्य राज्यों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. जबकि रेमडेसिविर जैसी जरूरी दवाएं भी मुहैया नहीं कराई जा रही हैं. हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग अपनी नींद से जागे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement