Advertisement

बंगाल: कोयला तस्करी मामले में CBI का शिकंजा, अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदारों से पूछताछ

कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने सुबह 11 बजे अभिषेक बनर्जी के ससुर पवन अरोड़ा, साली मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया है. 

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के करीबियों पर शिकंजा (फाइल फोटो: CBI) तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के करीबियों पर शिकंजा (फाइल फोटो: CBI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST
  • कोयला तस्करी मामले में सीबीआई का एक्शन
  • अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदारों से आज पूछताछ

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का दंगल जारी है. लेकिन इससे इतर कोयला तस्करी मामले में जांच की रफ्तार भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है. सोमवार को इसी कड़ी में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदारों से सवाल-जवाब किया.

सीबीआई ने सुबह 11 बजे अभिषेक बनर्जी के ससुर पवन अरोड़ा, साली मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा का पूछताछ के लिए बुलाया था. 

कोयला तस्करी मामले की जांच सीबीआई कर रही है और लगातार इस मामले में अभिषेक बनर्जी के करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इससे पहले भी सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा, साली मेनका से पूछताछ की थी.

क्या है कोयला तस्करी मामला?
दरअसल, ये पूरा विवाद बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर समेत अन्य शहरों से जुड़ा है जहां अवैध कोयला खनन व्यापार करने का आरोप है. साथ ही ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से जुड़ी कोयला की खदानों से अवैध तरीके से कोयला लाने-ले जाने से जुड़े कई मामले सामने आए हैं, जिसकी जांच अब सीबीआई कर रही है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement