Advertisement

बंगालः लेफ्ट-कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा, सुजन चक्रवर्ती बोले- TMC सरकार जाने की बज चुकी है घंटी

सुजन चक्रवर्ती ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे दावा कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में 250 सीटें जीतेंगे. मैं बता दूं कि 250 क्या 550 सीट भी ले लें, लेकिन वह हमेशा पुलिस के घेरे में ही रहते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
बैधनाथ झा
  • हावड़ा,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • हावड़ा में निकाली गई पद यात्रा
  • उठाया महंगाई-बेरोजगारी का मुद्दा

पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं, वहीं टीएमसी से पहले सत्ता पर काबिज रहे वाम मोर्चा (लेफ्ट) और कांग्रेस गठबंधन भी चुनावी जंग को त्रिशंकु बनाने की कोशिश में है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) और कांग्रेस ने रविवार को पद यात्रा निकाल टीएमसी सरकार की विदाई की हुंकार भरी.

Advertisement

हावड़ा के बेलेपोल इलाके से चूनाभट्टी तक निकली पद यात्रा का नेतृत्व सीपीआईएम के नेता सुजन चक्रवर्ती और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पलाश भंडारी ने किया. इस पद यात्रा के दौरान वामो-कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई के साथ ही बेरोजगारी और अन्य मुद्दों से जुड़े स्लोगन लिखीं तख्तियां लिए चल रहे थे. चूनाभट्टी पहुंचकर यह पद यात्रा जनसभा में तब्दील हो गई.

इस जनसभा में वामो और कांग्रेस के नेता टीएमसी पर जमकर बरसे. सुजन चक्रवर्ती ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे दावा कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में 250 सीटें जीतेंगे. मैं बता दूं कि 250 क्या 550 सीट भी ले लें, लेकिन वह हमेशा पुलिस के घेरे में ही रहते हैं. चक्रवर्ती ने चुनौती देते हुए कहा कि बिना पुलिस के रास्ते पर लोगों के बीच जाकर दिखाएं.

Advertisement

वामो के नवान्न अभियान के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े जाने की आलोचना करते हुए सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इस सरकार के जाने की घंटी बज चुकी है. कोई विरोधी पार्टी किसी भी चीज पर आपत्ति जता रही है तो वे डर से कांपने लग जा रहे हैं। अपने इसी डर को दबाने के लिए तृणमूल पुलिस का सहारा ले रही है. 'खेला होबे' स्लोगन पर सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि हर चुनाव में एक तरह के स्लोगन का तेजी से प्रचार किया जाता है लेकिन खेला होबे स्लोगन एकदम बेबुनियाद है.

उन्होंने कहा कि राजनीति कोई बच्चों के खेलने की चीज नहीं है. यह मनुष्य के जीवन और जीविका की लड़ाई होती है. दिनेश त्रिवेदी के टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने को लेकर चक्रवर्ती ने कहा कि उनमें पहले से ही दम नहीं रह गया था. अब वह एक ऐसी पार्टी में जा रहे हैं जिसका पहले से ही कोई दम नहीं है. बीजेपी की ओर से डबल इंजन वाली सरकार के नारे पर वामो नेता ने कहा कि त्रिपुरा में डबल इंजन वाली सरकार है. वहां पर क्या अच्छा हो रहा है? कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा.

रूपा के बयान पर क्या बोले सुजन चक्रवर्ती

Advertisement

वामो नेता सुजन चक्रवर्ती ने रूपा गांगुली के बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. रूपा गांगुली ने कहा था कि वामो के नवान्न अभियान में टीएमसी की ओर से लोग भेजे गए थे. इसे लेकर चक्रवर्ती ने कहा कि लोगों का जब दिमाग खराब होने पर ऐसे ही शब्दों का उपयोग करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement