Advertisement

बंगाल: चुनाव आयोग ने हावड़ा के SP को हटाया, पत्नी TMC के टिकट पर लड़ रहीं चुनाव

चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ये भी ताकीद की है कि अगर किसी केंद्रीय या राज्य प्रशासनिक या पुलिस सेवा के पदाधिकारी के जीवन साथी या नजदीकी रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हों या सक्रिय राजनीति में हों तो उनको किसी भी सूरत में छुट्टी ना दी जाए.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • तृणमूल कांग्रेस ने सौम्य रॉय की पत्नी को बनाया है उम्मीदवार
  • चुनाव आयोग ने सौम्य रॉय को पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात किया
  • 2011 बैच के आईपीएस हरि पांडेय हावड़ा ग्रामीण SP बने

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हलचल के बीच चुनाव आयोग ने बुधवार को हावड़ा ग्रामीण के एसपी को हटा दिया है. एसपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 'उम्मीदवार के पति' हैं. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग का ये एक्शन तब हुआ है, जब सौम्य रॉय की पत्नी लवली मोइत्रा को तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि सौम्य रॉय को पद से हटा दिया गया है, क्योंकि उनकी पत्नी अब एक उम्मीदवार हैं और उन्हें सोनारपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से दिया गया है. ऐसे में वो किसी चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रहेंगे. आयोग ने सौम्य रॉय को पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात किया गया है.

Advertisement

सौम्य रॉय की जगह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हरि पांडेय को हावड़ा ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है. साथ ही ये ताकीद भी की गई है कि सौम्य रॉय निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक मुख्यालय न छोड़ें.
 
चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ये भी ताकीद की है कि अगर किसी केंद्रीय या राज्य प्रशासनिक या पुलिस सेवा के पदाधिकारी के जीवन साथी या नजदीकी रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हों या सक्रिय राजनीति में हों तो उनको किसी भी सूरत में छुट्टी ना दी जाए.
 
अगर कोई अधिकारी किसी अन्य कारण से छुट्टी लेकर मुख्यालय छोड़ना चाहता है तो उसे समुचित कारण लिखित तौर पर बताना होगा और मुख्य सचिव से लिखित अनुमति मिलने के बाद ही अनुमति उसी काम के लिए दी जाएगी जो लिखा गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement