Advertisement

बंगाल: BJP प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमला, प्रचार के दौरान कार में तोड़फोड़

बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज मंगलवार को खत्म हो गया, लेकिन इस बीच क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला किया गया है. यह हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी के टिकट से चुनाव भी लड़ रहे हैं.

अशोक डिंडा की कार पर हमला किया गया (फोटो-ट्विटर) अशोक डिंडा की कार पर हमला किया गया (फोटो-ट्विटर)
सूर्याग्नि रॉय
  • पूर्वी मिदनापुर,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • मोयना से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रहे अशोक डिंडा
  • बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त
  • पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की कुछ घटनाएं

बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज मंगलवार को खत्म हो गया, लेकिन इस बीच क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला किया गया है. यह हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी के टिकट से मोयना से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

प्रचार के दौरान अशोक डिंडा की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. डिंडा को हल्की चोट आई है. डिंडा ने हमले को लेकर ट्विटर पर वीडियो और फोटो भी पोस्ट किया है. डिंडा का आरोप है कि उनकी कार और उन पर ईंटों से हमला किया गया.

अशोक डिंडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने आज शाम 4 बजे बीडीओ कार्यालय के पास मुझ पर हमला किया.

हमले में छतिग्रस्त अशोक डिंडा की कार (ट्विटर)

शुभेंदु के भाई की कार पर हमला

पहले चरण की वोटिंग के दौरान हुगली के तारकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत जेड पी 33 जोन की बीजेपी महासचिव सुमन मंडल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी. सुमन ने तृणमूल के गुंडों पर घातक हमले का आरोप लगाया था. घायल बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हमले के विरोध में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे.

Advertisement

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन भी हिंसा और हमला की कुछ घटनाएं हुई थीं. वोटिंग के दौरान बीजेपी नेता और शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर पुर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी विधानसभा में हमला किया गया था.

धर्मेन्द्र प्रधान की चुनावी रैली में हमला

राहत की बात यह रही कि उस समय बीजेपी नेता सौमेंदु अधिकारी कार में नहीं थे इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं लगी. सौमेंदु अधिकारी ने हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया. सौमेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि TMC ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी के नेतृत्व में तीन पोलिंग बूथों पर चुनावी धांधली की जा रही थी. मेरे आने से उनके गैर कानूनी कार्य में दखल पड़ गई, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राईवर की पिटाई कर दी.

18 मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की चुनावी रैली में हमला हुआ था. आरोप लगाया गया कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने किया है. इस हमले में बीजेपी का एक कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हो गया था.

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान हमले की कई छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं. हमले के लिए बीजेपी और टीएमसी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement