Advertisement

कोलकाता में बीजेपी का रोड शो, कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर फेंका गया जूता, TMC पर आरोप

बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर जूता फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं, टीएमसी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी समर्थक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गाली दे रहे थे. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
मनोज्ञा लोइवाल/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • बीजेपी और टीएमसी के बीच घमासान जोरों पर
  • साउथ कोलकाता में बीजेपी ने किया रोड शो
  • घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच घमासान जोरों पर है. दोनों के बीच झड़प के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार बढ़ते जा रहा है. अब ताजा मामला कोलकाता से आया है, जहां बीजेपी के रोड शो के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की गाड़ी पर जूता फेंका गया है. 

बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर जूता फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं, टीएमसी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी समर्थक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गाली दे रहे थे. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी सोमवार को रोड शो निकालने वाली थी, जिसकी इजाजत कोलकाता पुलिस ने नहीं दी. इसके बावजूद बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बीजेपी रोड शो करेगी.

देखें: आजतक LIVE TV

दिलीप घोष ने कहा था कि बीजेपी के नए कोलकाता क्षेत्र के पर्यवेक्षक और पूर्व शहर महापौर सोवन चटर्जी सोमवार को महानगर में एक रोड शो करेंगे. उन्होंने कहा कि ये "शांतिपूर्ण रैली" किडरपोर से मध्य कोलकाता में भाजपा के राज्य मुख्यालय तक निर्धारित मार्ग के साथ निकाली जाएगी. हालांकि सोवन चटर्जी रोड शो शामिल नहीं हो पाए.

दिलीप घोष ने कहा, "अपने पिछले अनुभवों से हम जानते हैं कि पुलिस बीजेपी के कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं देती है. सोवन दा का उनके नए पद पर स्वागत करने के लिए यह शांतिपूर्ण रैली है. पुलिस की अनुमति नहीं देने के बावजूद हम रैली निकालेंगे.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement