Advertisement

ममता बनर्जी के बंगाल में कल हुंकार भरेंगे अमित शाह, ये है कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार के दिन यानी 30 जनवरी को दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे.

अमित शाह दो दिन के लिए बंगाल पहुंच रहे हैं. (फाइल फोटो) अमित शाह दो दिन के लिए बंगाल पहुंच रहे हैं. (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • कोलकाता,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह
  • सोशल मीडिया टीम का भी लेंगे जायजा
  • बेलुर मठ दर्शन के लिए पहुंचेंगे अमित शाह

बंगाल की राजनीति में गर्माहट बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा नेताओं के दौरे तेजी से होने लगे हैं. गृहमंत्री अमित शाह शनिवार के दिन यानी 30 जनवरी को दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. बंगाल पहुंच कर सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह 10 बजकर 45 मिनट पर इस्कोन मयुरपुर मंदिर जाएंगे.

Advertisement

इसके बाद वे करीब दो-ढाई बजे के बीच ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबारी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. जनता से संवाद करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह भाजपा की सोशल मीडिया टीम से वार्तालाप के लिए पहुंचेंगे. करीब साढ़े छः बजे सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट होगी जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे. 'सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट' कोलकाता स्थित साइंस सिटी ऑडिटोरियम में होनी है. इसके बाद गृहमंत्री करीब 8 बजे एक बंगाली भाषी टीवी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

अमित शाह के कार्यक्रम के अनुसार अगले दिन यानी 31 जनवरी के दिन करीब 11 बजे वे श्री अरविंदो भवन पहुंचेंगे. अरविंदो भवन कोलकाता शहर में ही स्थित है. अरविंदो भवन में करीब 1 घंटे के आसपास ठहरने के बाद, अमित शाह भारत सेवाश्रम संघ के कार्यालय पहुंचेंगे. करीब 1 बजे वे एक बार फिर एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे. ये रैली हावड़ा के 'दुमुर्जला' में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

इस रैली में भाषण देने के बाद गृहमंत्री अमित शाह बागड़ी परिवार के साथ दिन का भोजन करेंगे. खाना खाने के बाद अमित शाह करीब साढ़े तीन बजे बेलुर मठ पहुंचेंगे. बैलूर मठ, रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है, जिसे स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रमुख शिष्य 'स्वामी विवेकानंद ने स्थापित किया था. बेलुर मठ बंगाल की हुगली नदी के किनारे स्थित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement