Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में बोलीं BJP नेता- ममता अगर हिंदू हैं तो जय श्री राम कहने में क्या दिक्कत

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं कि 'जय श्री राम' एक राजनीतिक नारा है. राम-राम, जय श्री राम तो कई हजार साल से बोला जा रहा है. जय सियाराम या जय श्री राम, समृद्धि की तरह है, विकास की तरह है.'

पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल (फोटो-यासिर इकबाल) पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल (फोटो-यासिर इकबाल)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 का इस बार चौथा संस्करण
  • जय सियाराम या जय श्री राम ये समृद्धि की तरहः अग्निमित्रा पॉल
  • अल्पसंख्यकों को तो बीजेपी को लेकर डर सता रहाः नुसरत जहां

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह हिंदू हैं तो उन्हें जय श्री राम कहने में क्या दिक्कत है. जय श्री राम' भी 'जय सिया राम', 'राम राम' की तरह ही है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में चर्चा के दौरान पिछले महीने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान 'जय श्री राम' का नारा लगाए जाने से नाराज ममता बनर्जी ने भाषण देने से मना कर दिया, इस पर नुसरत जहां ने कहा कि 'जय श्री राम' कहा जाना एक राजनीतिक नारे की तरह है. अगर 'जय श्री राम' राजनीतिक नारा नहीं है तो मा माटी मानुष भी टीएमसी का नारा नहीं है. अगर आप धर्म का इस्तेमाल राजनीति में करते हैं तो यह सही नहीं है. जबकि वह राजनीतिक आयोजन नहीं था.

Advertisement

नुसरत जहां के 'जय श्री राम' को राजनीतिक नारा करार दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं कि 'जय श्री राम' एक राजनीतिक नारा है. राम-राम, जय श्री राम तो कई हजार साल से बोला जा रहा है. जय सियाराम या जय श्री राम ये समृद्धि की तरह है, विकास की तरह है.'

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में बहस में शामिल हुईं नुसरत जहां और अग्निमित्रा पॉल (फोटो-यासिर इकबाल)

उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 23 जनवरी के कार्यक्रम को खराब करने की कोशिश की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया. उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस का भी अपमान करने की कोशिश की. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि अगर वह भारत की नागरिक हैं और हिंदू हैं तो उन्हें जय श्री राम कहने में दिक्कत क्या है. 

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा कि 'मा माटी मानुष' पूरी तरह से राजनीतिक नारा है तो वहीं 'जय श्री राम' भारत का नारा है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में चर्चा के दौरान बीजेपी नेता और मशहूर फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा ने कहा, 'बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया. नुसरत जहां भी इससे सहमत होंगी.'

अग्निमित्रा की टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद नुसरत जहां ने आपत्ति जताते हुए कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं. अल्पसंख्यकों को तो यह डर सता रहा है कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो हमारी उलटी गिनती शुरू हो जाएगी.'

डर के मारे डर की चर्चा नहींः राज्यपाल धनखड़
इससे पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ई्स्ट 2021 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि बंगाल का शासन संविधान और कानून के शासन से परे जा रहा है. राज्य में इतना डर का माहौल है कि कोई डर के मारे इस डर की भी चर्चा नहीं करता. राज्य में इमरजेंसी जैसे हालात हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 के चौथे संस्करण का आयोजन बंगाल में हो रहा है. आईटीसी रॉयल बंगाल में इस मंच पर देश की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत कर रही हैं. विचार-मंथन के दृष्टिकोण से देश के इस सबसे बड़े मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के कैबिनेट मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई शीर्ष राजनेताओं के साथ ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement