Advertisement

जिंदा लाश की तरह राजनीति करती हूं, पैर से माथे तक पिटाई खाई है: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने बहुत राजनीति की है. हम जिंदा लाश हैं. हम ऐसे नहीं है कि कोई घर से लेकर आ गया हो. पांव से माथे तक ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां हमको नहीं पीटा गया.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो-इंडिया टुडे) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो-इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • ममता बनर्जी ने परिवारवाद को लेकर दिया जवाब
  • ममता ने कहा- मैं लक्ष्मण रेखा नहीं लांघती हूं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता में आज इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. उन्होंने अपने चुनावी एजेंडे से लेकर बीजेपी की राजनीति तक हर मसले पर अपनी राय रखी. साथ ही परिवारवाद को लगने वाले आरोपों पर भी जवाब दिया. 

बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बहाने बीजेपी के नेता उन्हें निशाना बनाते हैं. टीएमसी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेता भी अभिषेक बनर्जी को लेकर आरोप लगाते रहते हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में जब परिवारवाद पर ममता बनर्जी से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि अगर एक आदमी आ जाए तो क्या दिक्कत है. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं पर भी परिवारवाद के आरोप लगाए. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के बीसीसीआई में होने पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि बहुत लंबी लिस्ट है, लेकिन मैं लक्ष्मण रेखा नहीं लांघती, मेरी ये राजनीति नहीं है. 

ममता बनर्जी ने कहा, ''हमने बहुत राजनीति की है. हम जिंदा लाश हैं. हम ऐसे नहीं है कि कोई घर से लेकर आ गया हो. पांव से माथे तक ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां हमको नहीं पीटा गया. मेरी ईमानदारी की मेरी पहचान है और लुटेरों या दंगेबाजों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.''

ममता ने कहा कि फिल्म स्टार का बेटा फिल्म में आ गया तो क्या दिक्कत है. अगर इंडस्ट्रियलिस्ट का बेटा इंडस्ट्री नहीं चलाएगा तो कौन चलाएगा. हमारे परिवार से सिर्फ एक आया है. उसका इतना ऐतराज क्या है. अमित शाह का बेटा कैसे आ गया, उनका क्या कंट्रीब्यूशन है. ममता ने कहा कि अमित शाह का बेटा भी भतीजा है तो क्या मैं उसके बारे में भी बोलूं. उन्हें ये डर्टी पॉलिटिक्स रोकनी चाहिए, हम ऐसा नहीं करते हैं.

Advertisement


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement