Advertisement

बिहार के बाद बंगाल की ओर चले जीतन राम, विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की रविवार को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक थी. इसी दौरान ये तय किया गया कि पार्टी अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और चुनाव लड़ेगी.

HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (फोटो- पीटीआई) HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (फोटो- पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
  • जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में किया ऐलान
  • बिहार विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीती है HAM

बिहार में बीजेपी की सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की रविवार को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक थी. इसी दौरान ये तय किया गया कि पार्टी अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

बैठक में इस बात को लेकर विचार किया गया कि पार्टी को ज्यादा मजबूत करने और उसका विस्तार करने के लिए बंगाल में चुनाव लड़ना जरूरी है. बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर तैयार रहने के लिए कहा है. 

हाल में ही संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 4 सीटों पर जीत हासिल की थी.

देखें आजतक LIVE TV 

बिहार में मिली सफलता से जीतन राम मांझी की पार्टी गदगद है और फैसला लिया है कि उनकी पार्टी बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी. 

रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहते हुए कहा कि उनकी वजह से ही पार्टी आज मजबूत स्थिति में है.

Advertisement

हालांकि, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जीतन राम मांझी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी या फिर कितने प्रत्याशी उतारेगी. लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी में मंथन जारी है. बता दें कि जीतन राम जिस समुदाय से आते हैं उसके मतदाताओं की बंगाल में अच्छी खासी तादाद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement