Advertisement

पामेला गोस्वामी के ब्यूटी पार्लर में कोलकाता पुलिस ने ली तलाशी

कोकीन रखने के मामले में पकड़ी गई बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी पर पुलिस का शिकंजा जारी है. बीते दिन पुलिस ने कोलकाता के ब्यूटी पार्लर में पामेला की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया.

अभी पुलिस की हिरासत में हैं पामेला गोस्वामी (फाइल) अभी पुलिस की हिरासत में हैं पामेला गोस्वामी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • कोकीन रखने के मामले में पुलिस की जांच जारी
  • पामेला की मौजूदगी में खंगाला ब्यूटी पार्लर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की युवा नेता पामेला गोस्वामी कोकीन रखने के आरोप में अभी पुलिस की हिरासत में हैं. इस बीच कोलकाता पुलिस की ओर से लगातार इस मामले में जांच-पड़ताल चल रही है. कोलकाता पुलिस ने रविवार को एक ब्यूटी पार्लर में सर्च ऑपरेशन चलाया, आरोप है कि ये ब्यूटी पार्लर पामेला गोस्वामी का ही है.

सूत्रों के मुताबिक, रविवार को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में पुलिस पामेला गोस्वामी को साथ ले गई और उन्हीं की मौजूदगी में ब्यूटी पार्लर को सर्च किया.

आपको बता दें कि पामेला गोस्वामी बीजेपी की युवा मोर्चा की नेता हैं. बीते शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने पामेला गोस्वामी और उनके दोस्तों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, उनके बैग में करीब 90 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी.

शनिवार को जब पामेला गोस्वामी को अदालत में पेश किया गया, तो उन्होंने राकेश सिंह पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया. राकेश सिंह को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता है. हालांकि, अभी पामेला गोस्वामी 25 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में हैं. 

पामेला गोस्वामी से जुड़े मामले में हाल ही में खुलासा भी हुआ है. जिसमें उनके पिता द्वारा ही पुलिस को कुछ वक्त पहले इस बारे में जानकारी दी गई थी कि उनकी बेटी ड्रग एडिक्ट हो गई है. पुलिस को लिखी चिट्ठी में पामेला के पिता ने प्रबीर कुमार डे का नाम लिया था, जिसकी संगत में रहकर पामेला गोस्वामी को ड्रग्स की लत लग गई थी.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कुछ वक्त के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. और उससे पहले बीजेपी युवा मोर्चा की नेता का कोकीन के साथ पकड़े जाना राज्य में राजनीतिक गर्मी को भी बढ़ा रहा है. इस मसले पर टीएमसी ने लगातार बीजेपी पर निशाना साधा है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement