
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमाती जा रही है और राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को झटके लगने बंद नहीं हो रहे हैं. पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी के बागी होने के कुछ ही दिनों बाद ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल के एक अन्य मंत्री ने अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला किया है. शुभेंदु ने कुछ दिन पहले ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था.
अपनी पार्टी के नेतृत्व पर हमला करते हुए बंगाल के वन मंत्री राजीब बनर्जी ने शनिवार को कहा, 'मुझे वास्तव में तकलीफ होती है जब मैं भ्रष्ट लोगों को देखता हूं, और जो बेईमान हैं उन्हें सिर्फ इसलिए सामने लाया जा रहा है क्योंकि वे चाटुकार हैं. यह चाटुकारिता का युग है!'
उन्होंने आगे कहा, 'जो सक्षम हैं, कुशल हैं उन्हें वह नहीं मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं. इससे मुझे दुख होता है. ऐसे समय में मुझे लगता है कि मुझे बाहर आना चाहिए और लोगों के साथ विरोध करना चाहिए.'
'हम पीछे रह गए'
मंत्री राजीब बनर्जी यहीं नहीं रूके. उन्होंने दक्षिण कोलकाता में एक सामाजिक कार्यक्रम में आरोप लगाते हुए कहा, 'जो लोग वातानुकूलित (AC) कमरों में बैठते हैं और लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. उन्हें कई स्तरों पर बढ़ावा दिया जा रहा है. और हमारे जैसे लोग जो कुशलता से काम करते हैं , वे पीछे रह गए हैं.'
उन्होंने कहा, 'आज का समय उन चेहरों के खिलाफ एकजुट होने का है, जो लोगों के बीच अधिक स्वीकार्य नहीं हैं. लोग अब ऐसे नेताओं को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इसलिए लोग उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकजुट हुए हैं.'
देखें: आजतक LIVE TV
राजीब बनर्जी की यह टिप्पणी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की पार्टी में एकजुटता बनाए रखने की बात कहे जाने के एक दिन बाद आई है. उन्होंने कहा, 'अगर हम सभी एक साथ आ सकते हैं तो मुझे विश्वास है कि हम ऐसे लोगों को एक अच्छा सबक सिखाने में सक्षम होंगे. जब समय परिपक्व होता है, तो लोग उन्हें सिखाएंगे कि क्या सही है और क्या गलत था. आप लोगों को कुछ समय के लिए बेवकूफ बना सकते हैं, लेकिन हमेशा के लिए नहीं.'
हावड़ा के डोमजुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने कहा, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि राजनीति में सब बेकार है. लेकिन मेरे लिए, राजनीति सभी लोगों के बारे में है. भ्रष्ट लोगों के प्रवेश के कारण बहुत सारे लोग राजनीति से दूर हो गए हैं. आज युवाओं में राजनीति के बारे में गलत धारणा है.'