Advertisement

नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, शुभेंदु के गढ़ में रैली कर दिखाई ताकत

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की जंग दिलचस्प हो गई है. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (PTI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (PTI)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज
  • ममता का ऐलान - नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव
  • बीजेपी और टीएमसी में जारी है कांटे की टक्कर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी राजनीतिक जंग को लेकर ममता के इस ऐलान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आई हैं.

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और राजनीतिक जंग जारी है. सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में चुनावी सभा की, यहां उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी रही.

Advertisement

ममता बनर्जी की ओर से नंदीग्राम में एक चुनावी सभा में ही इसी का ऐलान किया गया और कहा कि मैं चाहती हूं इस बार यहां से चुनाव लड़ूं. ममता ने मंच पर ही राज्य यूनिट की अध्यक्ष से ये अपील की और तुरंत ही वहां फैसला हो गया. ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार भी बंगाल में टीएमसी की सरकार बनेगी और टीएमसी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी.

देखें: आजतक LIVE TV


ममता बनर्जी ने यहां टीएमसी से बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी पर भी तंज कसा और कहा कि नंदीग्राम का आंदोलन किसने किया, इसपर उन्हें किसी से ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है. आज किसान भी आंदोलन कर रहे हैं और बीजेपी को तीनों कृषि कानून तुरंत वापस लेने चाहिए. 

टीएमसी के कई नेता बीते दिनों में पार्टी छोड़ बीजेपी की ओर गए हैं, इसपर ममता बनर्जी ने रैली में तंज कसा. ममता बोलीं कि बीजेपी की ओर से पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसी वजह से आज कई लोग उनकी तरफ जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से कुछ लोगों को दिल्ली से ही डराया जा रहा है, ताकि उनका पलड़ा भारी हो सके.

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से लगातार टीएमसी में सेंधमारी करने का काम किया जा रहा है. शुभेंदु अधिकारी भी इसी इलाके से आते हैं, ऐसे में अब ममता बनर्जी ने ये ऐलान कर बीजेपी की काट कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement