Advertisement

कोलकाता से PM मोदी ने घेरा तो सिलीगुड़ी से ममता ने पूछा- महंगाई पर क्यों नहीं बोल रहे?

ममता बनर्जी एक तीर से दो निशाने साध रही हैं. उन्होंने सिलिगुड़ी में महिलाओं के साथ  मार्च निकाला है. वह महिला दिवस से पहले महिलाओं के वोट को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.

पैदल मार्च के दौरान सीएम ममता बनर्जी. पैदल मार्च के दौरान सीएम ममता बनर्जी.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • सिलीगुड़ी में ममता ने गैस सिलेंडर के साथ निकाला पैदल मार्च
  • ममता के साथ मार्च में शामिल सैंकड़ों महिलाएं
  • पीएम मोदी पर ममता का निशाना

पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां पीएम मोदी  ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करने पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने भी महिलाओं के साथ पैदल मार्च निकाला है.ममता बनर्जी एक तीर से दो निशाने साध रही हैं. उन्होंने सिलिगुड़ी में महिलाओं के साथ मार्च निकाला है. वह महिला दिवस से पहले महिलाओं के वोट को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. उधर महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार पर निशाना भी साध रही हैं.

Advertisement

क्यों बढ़ रही तेल की कीमतें

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने पीएम मोदी को दिखाने के लिए यह प्रदर्शन किया है. वह बंगाल में हैं. पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी केवल भाषण देते हैं. ममता ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि बंगाल में परिवर्तन होगा. मैं बताना चाहती हूं कि केंद्र में बदलाव होगा और पीएम मोदी की कुर्सी जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. मैं बताना चाहती हूं कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं. लेकिन गोवा, यूपी और गुजरात समेत भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति खराब है.

15 लाख के वादे पर निशाना
ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी ने चुनाव से पहले सभी के खातों में 15 लाख रुपये आने का वादा किया था. क्या किसी को 15 लाख मिले? ममता बनर्जी ने कहा कि हम दंगाबाज, टोलबाज और भ्रष्ट बीजेपी को राज्य  में नहीं चाहते हैं. यह चुनाव बंगाल के अस्तित्व की लड़ाई है. अगर गलता से भी बीजेपी जीत जाती है तो ये बंगाल का बंटवारा कर देंगे. ममता ने कहा कि पीएम मोदी जब भी भाषण देते हैं लोग डर जाते हैं.

Advertisement

बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के नारे पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहते हैं सोनार बांग्ला बनाएंगे, आपने तो सारी पीएसयू बेच दी है. ममता पैदल मार्च के दौरान गैस सिलेंडर लेकर नजर आई. ममता बनर्जी मोदी सरकार को महंगाई के मोर्च पर घेरती नजर आईं. अपने पैदल मार्च से पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा था कि बीजेपी एलपीजी गैस के दाम बढ़ाकर लोगों को लूट रही है. महंगाई की बुरी मार महिलाओं को सबसे अधिक झेलनी पड़ी है. सरकार की मंशा ही नहीं है कि टैक्स में कटौती कर लोगों के ऊपर के बोझ को हलका करे.

 सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं ममता बनर्जी के साथ पैदल मार्च कर रही हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. ममता बनर्जी ने शनिवार को एलान किया था कि सात मार्च को वो रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि एलपीजी सिलेंडर के दाम जल्द ही आम आदमी की पहुंच से बाहर होगा. सीएम ममता  ने कहा, हमें अपनी आवाज उठाने और सरकार को सुनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने होंगे.

वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी भी ब्रिगेड ग्राउंड में ममता पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित की तरफ ले जाना चाहते हैं. हम बंगाल को और बर्बाद नहीं होने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और उनके काडर ने बंगाल के लोगों के सपने चूर-चूर कर दिया.

Advertisement

बता दें कि 27 मार्च से 29 अप्रैल तक जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है. बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं, 1 अप्रैल को दूसरे, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 मई और आठवें चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. मतगणना 2 मई को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement