Advertisement

ममता बनर्जी की हुंकार- कश्मीर से कन्याकुमारी तक की फोर्स लगा लो, जीत TMC की ही होगी

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे. बंगाल में चाहे 8 चरण में चुनाव हो या फिर 294 चरणों में चुनाव हो, अमित शाह हमसे नहीं जीत सकते हैं. 

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता ,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना
  • कहा- बंगाल चुनाव में जीत TMC की ही होगी
  • पीएम मोदी और अमित शाह पर भी कसा तंज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी की. इस दौरान सीएम ममता ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह को लोगों को इतना गलत नहीं समझना चाहिए. उनसे कह दो कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सभी फोर्सेज को बंगाल में भेज दें, लेकिन जीत टीएमसी की ही होगी.

Advertisement

यह चुनाव ज्यादा कठिन होगा के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि नहीं, ये बेहद सॉफ्ट चुनाव होगा, हम जीतेंगे. लोग जानते हैं कि बीजेपी आने का मतलब बंगाल का अंत है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा खेलेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे (खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे). बंगाल में चाहे 8 चरण में चुनाव हो या फिर 294 चरणों में चुनाव हो, अमित शाह हमसे नहीं जीत सकते हैं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ममता बनर्जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल में होने वाली 20 रैलियों पर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि वो चाहें 120 रैली कर लें, हम चुनावी जंग के आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे. गौरतलब है कि बीते दिनों ही ये जानकारी आई थी कि पीएम मोदी इस बार बंगाल में करीब 20 चुनावी रैली करेंगे. 

Advertisement

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वही अधिकारियों को बंगाल में दोबारा क्यों भेजा जा रहा है? मैं निष्पक्ष चुनाव आयोग से सवाल कर रही हूं. हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे और जीतेंगे. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है, डिप्टी सीएम की गाड़ियों में पैसा बांटा जा रहा है. 

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएम ममता बनर्जी खुद इस बार नंदीग्राम से चुनावी मैदान में होंगी. टीएमसी ने शुक्रवार को कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जबकि तीन सीटों को साथियों के लिए छोड़ा गया है. ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि TMC का मेनिफेस्ट नौ मार्च को ही जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने 50 महिलाओं, 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित जाति, 17 अनुसूचित जनजाति के लोगों को टिकट दिया है.

सीएम ममता ने कहा कि हम इस बार 27 विधायकों को टिकट नहीं दे रहे. इसके साथ ही हम 80 साल से ऊपर के लोगों को भी टिकट नहीं दे रहे हैं. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement