Advertisement

बंगाल चुनाव: ममता का पलटवार- मैं टाइगर की तरह हूं, BJP नहीं सिर्फ जनता के सामने झुकाउंगी सिर

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को चुनावी सभा में कहा कि वह सिर्फ जनता के सामने ही अपने सिर को झुकाएंगी.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • बंगाल में मिदनापुर में ममता की रैली
  • मैं टाइगर, किसी के सामने सिर नहीं झुकाती: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पश्चिमी मिदनापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. ममता बनर्जी यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं. ममता बनर्जी ने कहा कि वो एक टाइगर की तरह हैं और किसी के सामने सिर नहीं झुकाएंगी.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह सिर्फ जनता के सामने ही अपने सिर को झुकाएंगी. बीजेपी महिलाओं और दलितों पर अत्याचार करती है, ऐसे में मैं उनके सामने सिर नहीं झुकाएंगी.

अपने भाषण में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल के सभी होटल बीजेपी कार्यकर्ताओं से भर गए हैं. 100 फ्लाइट्स बीजेपी ने किराए पर ली हैं, हेलीकॉप्टर्स का तो कोई अता-पता ही नहीं है.

आपको बता दें कि ममता बनर्जी गुरुवार को कुल तीन रैलियों को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी को बीते दिनों पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद वो व्हील चेयर पर ही प्रचार कर रही हैं.

Advertisement


पीएम मोदी ने पुरुलिया में की थी रैली
आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बंगाल के पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी के निशाने पर यहां ममता सरकार रही. पीएम मोदी ने कहा कि दो मई के बाद बीजेपी की सरकार आना तय है और उसके बाद यहां पर भ्रष्टाचार करने वालों पर कानून के तहत एक्शन लिया जाएगा.

टीएमसी के खेला होबे नारे के बदले पीएम मोदी ने बंगाल में नया नारा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी कहती है खेला होबे, बीजेपी कहती है विकास होबे. पीएम मोदी ने अपने भाषण में ममता बनर्जी की चोट का भी जिक्र किया और कहा कि हम चाहते हैं दीदी जल्दी ठीक हो जाए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement