Advertisement

नंदीग्राम में हाईवोल्टेज चुनावी जंग, प्रचार में शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ TMC का प्रदर्शन

नंदीग्राम में सोमवार शाम को जब शुभेंदु अधिकारी सभा करने के बाद निकल रहे थे, तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु के खिलाफ नारेबाजी की. यही नहीं घटना के दौरान उनकी गाड़ी पर हमले की कोशिश भी की गई.

शुभेन्दु अधिकारी (फ़ोटो- PTI) शुभेन्दु अधिकारी (फ़ोटो- PTI)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता ,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • नंदीग्राम में शुभेन्दु के खिलाफ TMC का प्रदर्शन
  • ममता ने नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए अब हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में सबकी निगाहें टिक गईं हैं. इस सीट से सीएम ममता बनर्जी के सामने बीजेपी के शुभेन्दु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं. सोमवार को ममता ने नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया तो शुभेन्दु ने भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया. लेकिन इस बीच नंदीग्राम में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब चुनाव कैंपेन के दौरान बीजेपी नेता के खिलाफ टीएमसी ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertisement

दरअसल, नंदीग्राम के एक इलाके में सोमवार शाम को जब शुभेंदु अधिकारी सभा करने के बाद निकल रहे थे, तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु के खिलाफ नारेबाजी की. यही नहीं घटना के दौरान उनकी गाड़ी पर हमले की कोशिश भी की गई. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने शुभेंदु को मौके से सुरक्षित निकाल लिया. 

इस बीच ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्यादा लालच अच्छा नहीं है, वे अब न घर के रहे न घाट के. ममता के बयान पर पलटवार करते हुए शुभेंदु ने कहा कि वो इतिहास रचेंगी, नंदीग्राम में हार कर भागेंगी. मेरा उन्हें सुझाव है कि उन्हें पूर्व विधायक वाली नेल प्लेट लिखवाना चाहिए. शुभेंदु ने आगे कहा कि मैं उन्हें जवाब नहीं दूंगा. वह गंदी भाषा का इस्तेमाल करती हैं. ममता बनर्जी के बयानों का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

ममता ने कहा कि जब मैंने नंदीग्राम आंदोलन का नेतृत्व किया तो हिंदू-मुस्लिम एक साथ लड़े. अचानक उन्होंने (शुभेन्दु) भगवा पहन लिया, मानो वह कोई महान संत हो. मैंने उन्हें कई बार टिकट दिया लेकिन हर बार वो हारे. जब मेरी सरकार आई तब पहली बार चुनाव जीत पाए. ममता ने आगे कहा कि उन्हें मंत्री बना दिया, उनके पिता को सांसद बनाया, उनके भाई को सांसद बनाया, दूसरे भाई को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया. लेकिन अब वे अपने अपने पैसों को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

गौरतलब है कि नंदीग्राम में ही ममता बनर्जी हाल ही में चोटिल हो गईं थीं. उन्होंने आज उसी नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और गृह मंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज अमित शाह ने बंगाल के बारे में ट्वीट किया. उनसे पूछिए आखिर यूपी के हाथरस में क्या हुआ था? वह उस मामले पर क्यों नहीं बोलते? बता दें कि ममता का ये बयान अमित शाह के उस ट्वीट के बाद आया जो उन्होंने शोवा मजूमदार की मौत पर किया था.

बता दें कि बंगाल चुनाव में अब दूसरे चरण के लिए संग्राम शुरू हो गया है. नंदीग्राम इस चुनाव में सबसे हाई-प्रोफाइल सीट है. ऐसे में एक अप्रैल को मतदान से पहले कल (मंगलवार) अमित शाह भी शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में नंदीग्राम में रोड शो करने वाले हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement