Advertisement

बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड, बरामद हुई थी कोकीन

कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार की गईं बंगाल की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के दौरान गोस्वामी ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. NDPS कोर्ट ने सुनवाई के बाद 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो) पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • पामेला गोस्वामी ने की CID जांच की मांग
  • बोलीं- मुझे साजिश के तहत फंसाया गया
  • कोकीन रखने आरोप में गिरफ्तार हुई थीं पामेला

कोकीन रखने के मामले में गिरफ्तार की गईं पश्चिम बंगाल की युवा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता पामेला गोस्वामी को आज शनिवार को NDPS कोर्ट ने 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. सुनवाई के दौरान गोस्वामी ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.

NDPS कोर्ट में सुनवाई के दौरान पामेला गोस्वामी ने पार्टी के एक अन्य नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सीआईडी जांच होनी चाहिए. पामेला ने कहा, 'राकेश सिंह ने एक शख्स को पाउच (कोकीन) लगाने के लिए भेजा था. मुझे विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली है. मैंने 5 दिन पहले एक ऑडियो रिकॉर्ड किया था.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है जो लंबे समय से मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही थी. न्यू अलीपुर पुलिस स्टेशन की भी एक साजिश हो सकती है. पामेला ने कहा कि डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) या क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) को मामले पर गौर करना चाहिए. सत्य की जीत होगी. कोर्ट ने पामेला को 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान पामेला ने एक बार फिर से सीआईडी जांच की मांग की है.

सरकार ने हजारों को झूठे मुकदमों में फंसायाः विजयवर्गीय

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 फरवरी को प्रस्तावित हुगली रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी नेता और पार्टी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पामेला द्वारा तथाकथित कैलाश विजयवर्गीय के सहयोगी बीजेपी नेता राकेश सिंह पर उसे फंसाए जाने के आरोपों पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल के सरकार में पुलिस ने उनके हजारों समर्थकों और नेताओं को झूठे एनडीपीएस और फौजदारी मुकदमों में फंसाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के अनुसार इस मामले में हमें न्यायपालिका पर विश्वास है. कानून अपना काम खुद करेगा.

Advertisement

पता नहीं पामेला ने क्यों आरोप लगाएः राकेश सिंह

इस बीच राकेश सिंह ने पामेला गोस्वामी द्वारा लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता पामेला ने क्यों उन पर आरोप लगाए हैं. लेकिन वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. पामेला ने इससे पहले भी फेसबुक और तमाम जगह भारती घोष, स्वपन दासगुप्ता, जैसे बड़े नेताओं पर आरोप लगाए हैं. यहां तक कि खुद पामेला के पिता ने पामेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सुर्या ने पामेला मामले पर कहा कि, कानून सभी के लिए सामान्य है. समय के साथ हम यह पता लगा लेंगे कि क्या गलत है और क्या सही. सही वक्त के साथ पार्टी के राज्य अध्यक्ष सही फैसला लेंगे. वहीं, टीएमसी नेता और बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा न्याय अपना काम करेगा.

पामेला की मां बोलीं- निर्दोष है मेरी बेटी

पामेली की मां मधुचंदा गोस्वामी ने कहा कि मेरी बेटी बहुत अच्छी है और वह गलत नहीं है. उसे झूठी साजिश के तहत फंसाया गया है. हम मीडिल क्लास वाले लोग हैं. हमें क्या पता कोकीन क्या होती है. पामेला गोस्वामी ने कोर्ट में कहा कि बीजेपी नेता कैला विजयवर्गीय के करीबी विजय सिंह को गिरफ्तार करे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पामेला ने विजय सिंह की गिरफ्तारी की बात क्यों कही है. पामेला की मां का कहना है कि उन्हें विजय सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं है. प्रबीर डे को लेकर भी उनकी मां ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है प्रबीर उसका दोस्त हो.

Advertisement

तेजस्वी और कई अहम नेताओें के साथ है पामेला की तस्वीर

बंगाल चुनाव से पहले सुर्खियों में आईं पामेला की तस्वीर बीजेपी के कई  बड़े नेताओं के साथ है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से बीजेपी की रैली और बड़े नेताओं के साथ फोटो पोस्ट की है.पामेला तस्वीरें में बीजेपी नेता मुकुल रॉय और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ भी नजर आ चुकी हैं. विवादों से घिरने के बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा की महिला नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कोलकाता पुलिस ने पामेला गोस्वामी को 90 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी. (इनपुट- अनुपम/प्रेमा) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement