Advertisement

कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन से लेकर ममता पर मोदी का वार- पढ़ें PM के 10 बड़े हमले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ साथ कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर बरसे. परिवारवाद पर प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा.

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पर जमकर साधा निशाना
  • ममता बनर्जी को परिवारवाद के मुद्दे पर भी घेरा
  • बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन पर जमकर बरसे. मोदी ने लेफ्ट पर तंज कसते हुए कहा कि वो जिस हाथ को तोड़ते थे, उसी से आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं परिवारवाद के सवाल पर ममता बनर्जी को भी घेरा. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

Advertisement

1. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी. हालांकि आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई. इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- "कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!

2. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही नारों के दम पर ही लेफ्टिस्ट सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली. आज उस काले हाथ का क्या हुआ रे...? जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं.

3. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी है. ब्रिगेड ग्राउंड पर भीड़ को देखकर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है.

Advertisement

4. ममता बनर्जी को भी पीएम मोदी ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वामपंथियों के खिलाफ ममता दीदी ने परिवर्तन का नारा दिया था. पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था. पिछले 10 साल से यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वह परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?

5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया.'

6. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बंगाल का मानुष परेशान है, वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है. वो अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है. वो अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते हुए देखता है. पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है कि अब और अन्याय नहीं. प्रधानमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?

Advertisement

7. पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपने- चुप-चाप कमल छाप से कमाल किया. आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है. इस बार आपको जोर से छाप, TMC साफ के इरादे से आगे बढ़ना है.

8. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां इस ब्रिगेड ग्राउंड से पूरे बंगाल के लोगों से पूछता हूं- क्या TMC सरकार बंगाल के गरीबों, यहां की महिलाओं, यहां के बच्चों की गुनहगार है कि नहीं? क्या गरीब की चिंता करना, उसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य नहीं है? या हम इस पर भी राजनीति करेंगे? लेकिन अफसोस, तृणमूल सरकार यही कर रही है. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है.

9. पीएम ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं. ऐसे रुके हर काम को बीजेपी सरकार में तेज गति दी जाएगी. यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को बीजेपी सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी.

10. जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement