Advertisement

सीधी बात में बोलीं टीएमसी सांसद काकोली घोष- जो बाहर से आए हैं, उन्हें झूठ बोलने की बीमारी

काकोली घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद जनता को धर्म के नाम पर बांटना है. बीजेपी इस मुद्दे से देश को बांट रही है.

सीधी बात सीधी बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST
  • बंगाल में कांग्रेस का सिर्फ 3% वोट: काकोली घोष
  • धर्म के नाम पर देश बांटना चाहती है बीजेपी: काकोली घोष

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच आजतक के 'सीधी बात' कार्यक्रम में टीएमसी की वरिष्ठ नेता डॉ. काकोली घोष ने तमाम सवालों के जवाब दिए. डॉ. काकोली बंगाल में टीएमसी सांसद हैं. सीधी बात में काकोली घोष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो भी बाहरी लोग बंगाल आए हैं, इनको झूठ बोलने की बीमारी है. उन्होंने कहा कि ऐसे झूठ बोलने वालों से मतदाता नाखुश ही रहेगा. वहीं जय श्रीराम के नारे पर ऐतराज के सवाल पर काकोली घोष ने कहा कि टीएमसी खुद राम को मानती है, उन्हें श्रीराम के नाम से कोई ऐतराज नहीं है. बीजेपी कोई भी विकास नहीं कर रही है बल्कि जनता को गुमराह करना चाहती है.   

काकोली घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद जनता को धर्म के नाम पर बांटना है. बीजेपी इस मुद्दे से देश को बांट रही है. वहीं उन्होंने ममता बनर्जी की चोट पर दिलीप घोष की गलत बयानबाजी को भी उठाया. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी एक नेता को बिलकुल भी शोभा नहीं देती. उनका हिसाब उनके घरवाले ही कर देंगे. 


काकोली घोष ने कहा कि श्रीराम का नारा लगाना बिलकुल भी गलत नहीं है, लेकिन तलवार लेकर श्रीराम बोलना कैसे ठीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को शास्त्रों का भी ज्ञान नहीं है. वहीं टीएमसी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने वाले नेताओं पर काकोली घोष ने कहा कि जिन लोगों का टीएमसी निकाला होना होता है, वो लोग जाकर बीजेपी में ज्वॉइन हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी भी पार्टी से निकाले जाने वाले थे. उससे पहले ही उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली.

काकोली घोष ने कहा कि ममता बंगाल के घर घर की बेटी हैं, यहां के लोग उन्हें ही जीत का माला पहनाएंगे. वहीं बंगाल में कांग्रेस के वोट प्रतिशत को लेकर कहा कि कांग्रेस का बंगाल में सिर्फ तीन प्रतिशत वोट है. यहां से कांग्रेस साल 1972 और 1977 के बाद से गायब हैं. वहीं उन्होंने कहा कि टीएमसी का लक्ष्य बंगाल जीतना है. भविष्य में कांग्रेस का समर्थन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे 2024 में कौन किसके साथ होगा यह अभी से बताना मुश्किल है. हालांकि बंगाल में बीजेपी कितनी सीट जीत सकती है, इस सवाल पर काकोली ने कहा कि बीजेपी बंगाल से ज्यादा से ज्यादा 80 सीटें जीत सकती है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement