Advertisement

सियासी अटकलों के बीच बंगाल के राज्यपाल से मिले सौरव गांगुली, बताया- कर्टसी कॉल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ये एक शिष्टाचार भेंट थी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर बाहर निकले सौरव गांगुली ने अपनी मुलाकात को 'कर्टसी कॉल' बताने के अलावा पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (फोटो- Twitter) बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (फोटो- Twitter)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • राज्यपाल धनखड़ से मिले सौरव गांगुली
  • सौरव गांगुली ने बताया शिष्टाचार भेंट
  • मुलाकात को लेकर कयासों का दौर

रविवार को कोलकाता के एक घटनाक्रम ने राज्य की सियासत पर नजर रखने वाले लोगों के कान खड़े कर दिए. कयासों का दौर शुरू हो गया. ये कयास बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से जुड़ा है. दरअसल रविवार को शाम 4 बजे के लगभग सौरव गांगुली राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल धनखड़ और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच एक घंटे से ज्यादा तक मुलाकात हुई. 

Advertisement

सौरव ने बताया शिष्टाचार भेंट 

इसके साथ ही बंगाल से लेकर दिल्ली तक ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या 'दादा' पॉलिटिक्स की पिच पर डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ये एक शिष्टाचार भेंट थी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर बाहर निकले सौरव गांगुली ने अपनी मुलाकात को 'कर्टसी कॉल' बताने के अलावा पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. 

हालांकि राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि सौरव गांगुली के साथ उनकी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सौरव गांगुली से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की. राज्यपाल ने लिखा, "आज शाम 4.30 बजे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से राजभवन में मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. मैंने इडेन गार्डन घुमने का उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, ये देश का सबसे पुराना क्रिकेट मैदान है जिसकी स्थापना 1864 में हुई थी. 

Advertisement

 

जब शाह ने कहा था ममता को बंगाल का ही चेहरा टक्कर देगा

बता दें कि गांगुली के इस दौरे का इसलिए भी महत्व है क्योंकि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने को हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आजतक के साथ बात करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बंगाल का ही एक स्थानीय चेहरा टक्कर देगा और हराएगा. हालांकि अमित शाह ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था. बंगाल में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार कौन होगा इस पर अमित शाह ने किसी शख्स का नाम लिए बिना कहा था कि बीजेपी बंगाल के चेहरे को ही उतारेगी.   

साथ काम करते हैं जय शाह और गांगुली

बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं, जबकि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. इस वजह से दोनों साथ काम करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आज सौरव गांगुली दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच भी शेयर कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement