Advertisement

बंगालः सुजाता मंडल का शुभेंदु पर हमला- अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर हमला करके दिखाएं

अपने पति और बीजेपी सांसद सौमित्र खान को भी आड़े लेते हुए सुजाता मंडल ने कहा कि यदि कोई औरत अपने आत्म-सम्मान की लड़ाई लड़ना चाहती है तो उन्हें तलाक का नोटिस मिलता है. ऐसी शिक्षा उनके पति की वर्तमान पार्टी बीजेपी और उनके मां-बाप ने दी होगी.

बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल (फाइल-पीटीआई) बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • सुजाता का शुभेंदु व बीजेपी के कई नेताओं पर तीखा हमला
  • कुछ दिन पहले ही टीएमसी में शामिल हुईं सुजाता मंडल
  • किसी भी हालत में तलाक को नहीं मानतीः टीएमसी नेता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी पर लगातार हमला करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के कई अन्य नेताओं पर सुजाता मंडल ने करारा जुबानी हमला किया. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने कहा कि यदि बीजेपी नेता असली बाप के बेटे हैं और सही में उन्होंने मां का दूध पिया है तो अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर उन पर आक्रमण करें.

Advertisement

धनियाखाली में बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने शुभेंदु अधिकारी के "हरे कृष्णा हरे-हरे, बीजेपी घरे-घरे" नारे पर तंज कसते हुए सुजाता ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी एक सड़क छाप मस्तान हैं जो दूसरे के घरों में बीजेपी होने की बात करते हैं. खुद उनके घर के छत के नीचे उनके माता-पिता, भाई, भाई की पत्नी सभी तृणमूल कांग्रेस के बड़े-बड़े पद पर आसीन हैं.

अपने पति और बीजेपी सांसद सौमित्र खान को भी आड़े लेते हुए सुजाता मंडल ने कहा कि यदि कोई औरत अपने आत्म-सम्मान की लड़ाई लड़ना चाहती है तो उन्हें तलाक का नोटिस मिलता है. ऐसी शिक्षा उनके पति के वर्तमान पार्टी बीजेपी और उनके मां-बाप ने दी होगी. सुजाता ने आगे कहा कि वह किसी भी हालत में तलाक को नहीं मानती हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भले ही विधानसभा चुनाव को लेकर अभी वक्त है लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. राज्य की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के नेताओं का एक-दूसरे की पार्टी में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सुजाता मंडल भी उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने हाल में दलबदल किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले दिनों बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हुईं सुजाता मंडल ने शुभेंदु अधिकारी को सीधे-सीधे चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा, 'शुभेंदु अधिकारी एक बड़े नेता हैं. मैं पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से किसी भी सीट पर लड़ने के लिए तैयार हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के दौरान उनकी जमानत जब्त होगी. अगर वो मेरी इस चुनौती को स्वीकार नहीं करते हैं तो मैं समझ जाऊंगी कि वो डर गए.'

कुछ समय पहले बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने टीएमसी का हाथ थाम लिया. जिससे नाराज सौमित्र खान ने ऐलान कर दिया कि वह पत्नी को तलाक देंगे. राजनीति के कारण उनके 10 साल के रिश्ते में दरार पड़ती नजर आ रही है. सौमित्र खान ने सुजाता मंडल को तलाक का नोटिस भेज भी दिया है. (इनपुट-भोला नाथ साहा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement