Advertisement

बीजेपी के पोस्टर पर TMC ने पूछा- कौन सी बेटी बनेगी बंगाल की CM, नाम बताएं?

आजतक के एक कार्यक्रम में टीएमसी नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बीजेपी की कौन सी बेटी बंगाल की मुख्यमंत्री बनेगी इसका जवाब बताएं. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बीजेपी कहती है बंगाल की बेटी यहां की सीएम बनेगी. इसे लेकर उन्होंने पोस्टर भी जारी किया है, लेकिन ये बताएं कौन सी बेटी बंगाल का मुख्यमंत्री बनेंगी? 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो- इंडिया टुडे) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो- इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 'कौन सी बेटी बनेगी मुख्यमंत्री, नाम बताएं'
  • बीजेपी के पोस्टर पर TMC का वार
  • 'दिल्ली के नेता क्यों करते हैं स्थानीय नेताओं को गाइड'

बीजेपी ने जब अपनी महिला नेताओं का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि बंगाल को बेटी चाहिए, बुआ नहीं तो टीएमसी ने इसके जवाब में कहा कि इन 9 महिला नेताओं में बीजेपी की सीएम कैंडिडेट कौन है इसका जवाब बीजेपी दे. 

आजतक के एक कार्यक्रम में टीएमसी नेता जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी सांसद से पूछा कि आपकी कौन सी बेटी बंगाल की मुख्यमंत्री बनेगी इसका जवाब बताएं. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बीजेपी कहती है बंगाल की बेटी यहां की सीएम बनेगी. इसे लेकर उन्होंने पोस्टर भी जारी किया है, लेकिन ये बताएं कौन सी बेटी बंगाल का मुख्यमंत्री बनेंगी? 

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने बंगाल में नौ महिला नेताओं का पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए बुआ नहीं.  इस पोस्टर में बीजेपी ने ममता बनर्जी को बुआ के तौर पर पेश किया है.  

इससे पहले टीएमसी ने बंगाल चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा दिया था. इसी के जवाब में बीजेपी ने अपनी महिला नेत्रियों का पोस्टर जारी किया है लेकिन बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर अभी भी चुप है. 

बंगाल बीजेपी ने जारी किया है पोस्टर

बीजेपी की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि उनका सीएम फेस बंगाल का ही होगा. लिहाजा, लगातार बीजेपी के सीएम फेस को अटकलें लगती रही हैं और टीएमसी भी इस मुद्दे पर बीजेपी से सवाल करती रहती है. इसी कड़ी में जब बीजेपी की तरफ से ममता बनर्जी पर पलटवार करने के लिए अपनी महिला नेताओं का पोस्टर जारी किया गया तो इस पर भी टीएमसी ने गेंद बीजेपी के ही पाले में डाल दी और पूछ डाला कि इन नेताओं में से कौन सीएम फेस होंगी, इसका जवाब बीजेपी दे.

Advertisement

इसके अलावा कार्यक्रम में टीएमसी नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बंगाल में कोई आतंक का माहौल नहीं है, जितेंद्र तिवारी ने कहा कि दिल्ली से बीजेपी नेता बंगाल आते हैं और खुली हवा में सांस लेते हैं, उनके आमोद-प्रमोद का भी इंतजाम है, और इनको यह भी आजादी है कि जाते समय गाली भी दे जाते हैं. 

जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बंगाल के बीजेपी के नेता अपने दम पर क्यों नहीं खड़ा होते हैं, क्या यहां के नेताओं में योग्यता नहीं है? दिल्ली के से आकर बीजेपी के नेता बंगाल बीजेपी के नेता को अपमानित करते हैं? आखिर ऐसा क्यों होता है, क्या इनमें अपनी योग्यता नहीं है? 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement