
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है. तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने उत्तरी 24 परगना में चुनावी रैली में कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि उनका वोट न बंटे. उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है. ये लोग बंगाल, और यहां की संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं.
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने शनिवार को उत्तरी 24 परगना में चुनावी रैली में कहा, 'मैं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध करती हूं कि आप लोगों का वोट न बंटे.' उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने जिस तरह से बंगाल को बांटने का प्रयास किया उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बंगाल को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है क्या आप 'बंग भंग' आंदोलन के बारे में जानते हैं? इन दिनों भी ऐसा ही हो रहा है. ये लोग बंगाल, यहां की भाषा और यहां की संस्कृति को समाप्त करना चाहते हैं.
बाहरी लोगों को वोट न देंः ममता
रायदिघी में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि हैदराबाद (असदुद्दीन ओवैसी) और फुरफुरा शरीफ (अब्बास सिद्दीकी) को भाजपा ने हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए पैसा दिया है. यदि आप NRC और विभाजन नहीं चाहते हैं, तो उन्हें वोट न दें. उन्हें वोट देने का मतलब होगा कि आपने भाजपा को वोट दिया.
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति यह है कि हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के साथ चाय पीते हैं और दुर्गा पूजा और काली पूजा एक साथ मनाते हैं. हमारे गांवों में अशांति होगी तो बीजेपी को होगा फायदा.
इस बीच ममता ने आज ही हावड़ा में रोड शो किया. रोड शो के जरिए 3 विधानसभा क्षेत्र को कवर करने की कोशिश की. रोड शो के दौरान शिबपुर, हावड़ा सेंट्रल और हावड़ नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र को कवर करने की कोशिश की गई. हावड़ा के इच्छापुर में ममता की अगुवाई में टीएमसी ने आज रोड शो की शुरुआत की. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे.
मोदी ने ममता पर साधा निशाना
दूसरी ओर, ममता बनर्जी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनापुर में कहा कि दीदी की पार्टी अब कह रही है कि वह अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इससे दो बातें साफ होती हैं. एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली और दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि काशी के लोग बड़े दिल वाले हैं. वे आपको बंगाल के लोगों की तरह आपको बाहरी नहीं कहेंगे. वो आपको जाने नहीं देंगे. काशी के लोग आपको दिल्ली नहीं भेजेंगे वहीं रखेंगे. हालांकि उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये जरूर है कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे. यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं. वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा.