Advertisement

बंगाल में वोटिंग से एक दिन पहले ममता की विपक्ष को चिट्ठी, टाइमिंग पर उठे सवाल

तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान से महज कुछ घंटे पहले देश के 15 गैर-बीजेपी दलों को चिट्ठी लिखी है जिसके जरिए उन्होंने लोकतंत्र बचाने की खातिर विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है.

ममता बनर्जी ने सोनिया समेत 15 विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी (फाइल) ममता बनर्जी ने सोनिया समेत 15 विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी (फाइल)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • चुनाव बाद विपक्षी दलों से आपस में बैठने की बात कही
  • पत्र में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही
  • बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहली लिखी चिट्ठी

बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने देश के गैर-बीजेपी दलों को चिट्ठी लिखी है जिसके जरिए उन्होंने लोकतंत्र बचाने की खातिर विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है. हालांकि मतदान से ठीक एक दिन पहले लिखी गई चिट्टी की टाइमिंग पर सवाल उठने लगे हैं.

ममता इस समय चुनाव प्रचार में बिजी हैं और कल गुरुवार को राज्य की 30 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें नंदीग्राम भी शामिल है. ममता बनर्जी यहीं से चुनाव लड़ रही हैं. मतदान से ठीक पहले ममता की चिट्ठी की टाइमिंग को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. 

Advertisement

राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी ने आज ही चिट्ठी क्यों लिखी. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यही हो सकती है क्योंकि उन्हें लगता है कि बीजेपी और केंद्र सरकार एक तरह से देश में गैर-बीजेपी सरकारों को परेशान कर रही है और उन्हें अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

गैर-बीजेपी शासित राज्यों की मुसीबतें

पिछले कुछ समय के घटनाक्रम पर नजर डालें तो गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों की मुसीबतें बढ़ी हैं. चाहे वह विवादित नेशनल कैपिटल टैरीटेरी ऑफ दिल्ली बिल हो या फिर राज्यों में सीबीआई और ईडी की रेड हो. इसके अलावा आईटी रेड के जरिए भी परेशान किया जा रहा है. 

ममता बनर्जी को लगता है कि चुनाव के दौरान बंगाल और तमिलनाडु में इस तरह से सब पैतरें चले गए. बंगाल में टीएमसी तो तमिलनाडु में डीएमके के नेताओं को परेशान किया गया.

Advertisement

ऐसे में ममता बनर्जी ने देश के 15 विपक्षी नेताओं को पत्र के जरिए एकजुट होने का आह्वान किया है और लोकतंत्र बचाने की गुहार भी लगाई है. ममता का कहना है कि चुनाव खत्म होने के बाद सभी गैर बीजेपी दलों को एक साथ बैठना चाहिए और इन सभी गतिविधियों को चुनौती दी जानी चाहिए.

ममता बनर्जी ने विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधान पर बीजेपी के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है. हम इस लड़ाई को केवल एकता के साथ जीत सकते हैं.''

15 नेताओं को लिखी चिट्ठी
इससे पहले बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को खत्म होने के बाद आज बुधवार को टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने गैर-बीजेपी नेताओं को व्यक्तिगत रूप ने चिट्ठी भेजी है. ममता ने अपनी चिट्ठी में लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही है. उन्होंने देश के 15 विपक्षी दलों को पत्र भेजा है.

ममता बनर्जी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के अलावा केएस रेड्डी, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और दीपांकर भट्टाचार्य को भी पत्र भेजा है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement