Advertisement

कोच बिहार हिंसाः TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- CRPF-CISF हैं जिम्मेदार

वोटिंग के दौरान कोच बिहार में हुई हिंसा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. टीएमसी ने सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय सुरक्षा बलों को हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया तो बीजेपी ने ममता बनर्जी को जिम्मेदार करार दिया.

बंगाल में हिंसा के बाद और बढ़ाई गई सुरक्षा (फाइल-पीटीआई) बंगाल में हिंसा के बाद और बढ़ाई गई सुरक्षा (फाइल-पीटीआई)
मौसमी सिंह
  • कोलकाता,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST
  • चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा में 4 लोग मारे गए
  • हिंसा के लिए CRPF, CISF, BSF जिम्मेदार-TMC
  • ममता ने दिया था भड़काऊ भाषण, वही जिम्मेदार- BJP

बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा ने राज्य में तनाव बढ़ा दिया है. कोच बिहार के सितालकुची में हुई फायरिंग की घटना में चार लोगों के मारे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और फायरिंग के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को जिम्मेदार बताया. टीएमसी के अलावा बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल भी आयोग के अधिकारियों से मिला था.

Advertisement

आयोग के अफसरों से मुलाकात के बाद टीएमसी नेताओं ने बताया कि हम चुनाव आयोग के संज्ञान में यह बात लाने के लिए गए थे कि फायरिंग में मारे गए 4 लोगों की मौत के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और बीएसएफ जिम्मेदार हैं. टीएमसी के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में सुब्रत मुखर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय, सुगाता रॉय, डोला और डेरेक ओ ब्रायन शामिल थे. 

सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि ओपन फायरिंग को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कुछ नहीं कहा गया. प्रधानमंत्री भड़काऊ भाषण देते हैं जिसे टीवी पर भी जारी कर दिया जाता है, क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

बीजेपी ने की ममता की शिकायत
सुगाता रॉय ने कहा कि हम यहां चुनाव आयोग को यह बताने के लिए आए हैं कि केंद्रीय सुरक्षा बलों सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और बीएसएफ के जवान 4 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि इस फायरिंग में कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हम इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं जिन पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी थी. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आयोग ममता बनर्जी को नोटिस जारी करता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी नहीं करता है.

Advertisement

इसी तरह हिंसा की घटना के बाद कोलकाता में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, अश्वनी वैष्णव और शिशिर बिजॉय शामिल थे.

स्वप्न दासगुप्ता ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को घेरने और उन पर हमला करने के लिए ममता बनर्जी ने ही भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया था. और अब यह सच हो गया, इसी की शिकायत करने हम चुनाव आयोग आए हैं. हम इस हिंसा के लिए ममता को जिम्मेदार ठहराते हैं. उन्होंने कहा कि हमने आयोग से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है जिससे भविष्य में ऐसी घटना फिर न घटे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement