Advertisement

बंगालः नंदीग्राम के बूथ के बाहर धरने पर क्यों बैठीं? वोटिंग के दूसरे दिन ममता ने खोला राज

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को अलीपुरद्वार में फलकता विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा करने आई थीं और उन्होंने जिले की सभी 5 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.

बंगाल की CM ममता बनर्जी (फाइल-पीटीआई) बंगाल की CM ममता बनर्जी (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • अलीपुरद्वार ,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 'बाहर से आए सभी गुंडे बंदूक के साथ वहां जमा हो गए'
  • 'उत्तर बंगाल में 3 लाख चाय श्रमिकों के लिए घर बनाएंगे'
  • नंदीग्राम में जीतूंगी, 199 उम्मीदवारों को मिले जीतः ममता

नंदीग्राम में वोटिंग के बाद बंगाल के अन्य शहरों में चुनाव प्रचार करने निकलीं तृणमूल कांग्रेस की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को वोटिंग के दिन मैं इसलिए बूथ पर गई क्योंकि बाहर से बंदूकधारी गुंडे बुलाए गए थे.

वोटिंग के दिन नंदीग्राम के एक बूथ के बाहर धरने पर बैठने के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार के फलकता में कहा, 'क्या आप जानते हैं कि मैं नंदीग्राम के एक बूथ पर क्यों गई और वहां क्यों बैठ गई?  क्योंकि बाहर से आए सभी गुंडे बंदूक के साथ वहां जमा हो गए थे. वे सभी किसी और भाषा में बात कर रहे थे. बीजेपी के लोग गुंडे हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को अलीपुरद्वार में फलकता विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा करने आई थीं और उन्होंने जिले की सभी 5 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.

बीजेपी सत्ता में आई तो प्रोजेक्ट्स बंद कर देंगे

साथ ही नंदीग्राम में अपनी जीत के बारे में दावा करते हुए ममता ने कहा, 'मैं नंदीग्राम में चुनाव जीतूंगी. लेकिन चुनाव जीतने वाली मैं अकेली नहीं होऊंगी. 199 और उम्मीदवारों को चुनाव जीतना होगा.' उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो वे कन्याश्री, युबाश्री, शिक्षाश्री, चा सुंदरी प्रोजेक्ट्स को रोक देंगे.

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद, केंद्र की पुलिस आ सकती है और माताओं और बहनों को डरा भी सकती है. 

इस दिन, मुख्यमंत्री ममता ने अपने भाषण में नई पीढ़ी के युवाओं को केंद्र के पुलिस बल से नहीं डरने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'मैं एक बूथ में फंस गई थी क्योंकि भाजपा विदेशी ठगों को लेकर आई थी. जो स्थानीय भाषा नहीं बोल सकते. उन्होंने मुझे पेट्रोल बम, बंदूक से डराने की कोशिश की.'

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता ने अलीपुरद्वार जिले के सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए जोड़ियों में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, '10 अप्रैल को आप एक-एक कर वोट देंगे और बीजेपी पर गोल करेंगे. आप इस तरह से खेलें कि भाजपा को मैदान से बाहर कर दें.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर फिर से निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के गृह मंत्री का स्वभाव हिंदू और मुस्लिम भाइयों और बहनों के बीच विभाजन पैदा करना है.

मुख्यमंत्री ने अलीपुरद्वार जिले और उत्तर बंगाल के समग्र विकास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल को पहले कोई नहीं जानता था. हालांकि, 2019 में भाजपा ने उत्तरी बंगाल में सीटें जीतीं. लेकिन वे लोकसभा चुनाव में जीत गए और आपसे झूठ बोलने के बाद भाग गए, लेकिन हमने पिछले 2 सालों से आपके लिए काम किया है. मुख्यमंत्री टी सुंदरी प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थीं. मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि उत्तर बंगाल में 262 चाय बागानों में 3 लाख चाय श्रमिकों के लिए घर बनाए जाएंगे.

(इनपुट-असीम दत्ता)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement