
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की चोट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. टीएमसी (TMC) ने पीएमओ और गृह मंत्रालय पर निशाना साधा है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि अस्पताल में भर्ती बंगाल की सीएम की सेहत को लेकर पीएम और गृह मंत्री ने कोई पूछताछ नहीं की.
ममता बनर्जी की चोट के मामले में अब टीएमसी ने पूरे बंगाल में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि कल से (12 मार्च) राज्यभर में प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं ममता बनर्जी का इलाज कर डॉक्टरों ने उनके हेल्थ के बारे में जानकारी दी.
तृणमूल कांग्रेस की सासंद कल्कली घोष दस्तीदार ने भी ममता बनर्जी पर हुए हमले को ब्रिगेड मैदान में नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण से जोड़ते हुए ट्विटर पर कहा है कि ''क्या नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिगेड मैदान वाले भाषण में ममता बनर्जी पर हमला करने के लिए हिंट दी थी? ये पूरी तरह शर्मनाक है. बीजेपी पूरे देश और बंगाल के लोगों के लिए एक जहर है.'' आपको बता दें कि इस ट्वीट में PM नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कह रहे हैं कि ''हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते किसी को चोट आए, लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरने का तय किया है तो हम क्या करें.'' आप ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का हिस्सा भी है.
आपको बता दें कि डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी(ममता बनर्जी) अल्ट्रासोनोग्राफी की गई है, दाएं हाथ की कलाई और दाएं कंधा का एक्सरे भी किया गया साथ में सीटी स्कैन भी हुआ. सीटी स्कैन में सीएम ममता के बाएं घुटने में कुछ बदलाव दिखाए दिए. मेडिकल बोर्ड कल सुबह 11 बजे बैठक करेगा और आगे के जांच के रूपरेखा तय करेगा.
गौरतलब है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने बीते दिन अपना नामांकन दाखिल किया. इसी के बाद शाम को वह चुनाव प्रचार कर रही थीं, तभी उनके साथ हादसा हो गया. सीएम ममता का दावा है कि कुछ लोगों ने उनके पैर को दबाने की कोशिश की, जिसके कारण गाड़ी के दरवाजे में उनका पैर दबा और चोट लग गई. फिलहाल, उनका इलाज कोलकाता के अस्पताल में चल रहा है.
ममता बनर्जी के चोटिल होने के कारण TMC ने गुरुवार को अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया. साथ ही 14 मार्च तक ममता बनर्जी के सभी चुनावी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब TMC ने ऐलान किया है कि वह पूरे बंगाल में ममता को चोट लगने के मामले को लेकर प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है ममता को चोट लगने के बाद TMC लगातार बीजेपी पर हमलावर है, वहीं बीजेपी के कई नेता इस घटना को हादसा बता रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं ने घटना की जांच की मांग की है. हालांकि, विपक्ष के तमाम नेता ममता के साथ खड़े दिखाई दिए और बीजेपी पर निशाना साधा.