Advertisement

BJP हमारे एजेंट को पोलिंग बूथ में घुसने नहीं दे रही, TMC ने EC को लिखा शिकायती पत्र

चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोग TMC एजेंटों को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • कोलकाता ,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • TMC ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की
  • नटबरी, सीतलकुची, तूफानगंज और दिनहाटा में आ रही समस्या
  • भाजपा एजेंटों द्वारा हंगामा किए जाने का आरोप

बंगाल में पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पांचों जिलों में राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. लेकिन इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के गुंडे TMC एजेंटों को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

Advertisement

टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा है कि नटबरी, सीतलकुची, तूफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर बीजेपी के गुंडे हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से अपील की है कि वो तत्काल संज्ञान ले और भाजपा पर कार्रवाई करे.

तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि नटबरी के बूथ नंबर- 241, 176,177 पर तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि सीतलकुची के बूथ नंबर- 02, 38, 127, 131, 137, 287, पर भी भाजपा कैडर के लोग तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं. इसी तरह तूफानगंज में बूथ नंबर- 187, दिनहाटा में बूथ नंबर- 228, 229 के अलावा ऐसे कई बूथ हैं जहां भाजपा कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं या तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को घुसने नें नहीं दे रहे हैं. ऐसा आरोप तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में लगाए हैं.

Advertisement

शनिवार के दिन बंगाल के पांच जिलों में 44 सीटों के लिए किए जा रहे मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह है. बूथों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. PM ने भी ट्वीट करके लोगों से भारी संख्या में वोट करने के लिए कहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement