Advertisement

अमित शाह बोले- गंगासागर की दुर्दशा देख मन दुखी, बंगाल में सरकार बनी तो निर्मल किया जाएगा जल 

अमित शाह ने गंगासागर में कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां केंद्रीय गृहमंत्री करीब 15 मिनट तक रुके. उन्होंने कहा कि गंगासागर की दुर्दशा देखकर दुख होता है. उन्होंने दावा किया कि यदि बंगाल में उनकी सरकार बनी, तो नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगासागर तक गंगा के जल को निर्मल किया जाएगा. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
अनुपम मिश्रा
  • गंगासागर ,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • दो दिवसीय बंगाल दौरे पर अमित शाह
  • 'बंगाल में आकर रुक गई नमामि गंगे परियोजना'
  • अमित शाह ने की कपिल मुनि मंदिर में पूजा

गंगासागर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना बंगाल में आकर रुक गई है. उन्होंने यह भी कहा कि गंगासागर की दुर्दशा देखकर उनको दुख होता है, साथ ही दावा किया कि उनकी सरकार बंगाल में बनती है, तो गंगासागर में पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा. नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगासागर तक गंगा के जल को निर्मल किया जाएगा.

Advertisement

बंगाल में अपना चुनावी दौरा शुरू करने से पहले अमित शाह ने आज गंगासागर में कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना की. अमित शाह यहां लगभग 15 मिनट तक रुके. उन्होंने जहां गंगा सागर में मिलती है उस जगह का दर्शन किया और फिर कपिल मुनि आश्रम में पूजा अर्चना की.

इसके बाद मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मैं गंगासागर में समुद्र का दर्शन और जहां मां गंगा समुद्र में विलीन होती हैं उस जगह पर हूं. यहां पर कपिल मुनि का मंदिर सदियों से अध्यात्म और प्रकृति के संरक्षण का प्रतीक बना हुआ है. इसीलिए कहते हैं कि हर तीर्थ बार बार गंगासागर एक बार. हमारे पुराणों के अनुसार महाराज भगीरथ अपने 60,000 पूर्वजों के मोक्ष के लिए मां गंगा को हिमालय की गोद से लेकर गंगासागर तक आए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा के शुद्धिकरण का नमामि गंगे कार्यक्रम चला, मगर वह बंगाल अगर रुक जाता है. मुझे पूरा भरोसा है कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, तब बंगाल में गंगासागर तक भी नमामि गंगे पूरा होगा. मां गंगा को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त कर निर्मल जल का आशीर्वाद लोग ले सकें, ऐसे जल का आस्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. यहां की स्थिति देखकर लाखों श्रद्धालुओं की तरह मुझे भी दुख होता है. हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारी सरकार यहां पर बनने के बाद केंद्र सरकार की जितनी भी टूरिज्म की नीतियां हैं यहां पर लागू करे और उत्तरायण का मेला जो यहां लगता है उसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिया जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement