Advertisement

कौन हैं पीरजादा अब्बास सिद्दीकी, जो बनेंगे बंगाल में एआईएमआईएम का चेहरा

बंगाल की सियासी पिच पर असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कदम रखा और सीधे हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के साथ मुलाकात की, जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ओवैसी ने राज्य में अपना राजनीतिक आधार मजबूत करने के लिए पीरजादा अब्बास सिद्दीकी को एआईएमआईएम का चेहरा बनाने का फैसला किया है.

असदुद्दीन ओवैसी और पीरजादा अब्बास सिद्दीकी असदुद्दीन ओवैसी और पीरजादा अब्बास सिद्दीकी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • बंगाल की पिच पर उतरे ओवैसी ने खेला मुस्लिम दांव
  • बंगाल में AIMIM का चेहरा पीरजादा अब्बास होंगे
  • दक्षिण बंगाल में ममता बनर्जी के लिए बढ़ेगी चुनौती

पश्चिम बंगाल में विधासनभा चुनाव की सियासी तपिश बढ़ती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाके की पांच सीटें जीतने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की नजरें अब बंगाल चुनाव पर है. बंगाल की सियासी पिच पर असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कदम रखा और सीधे हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के साथ मुलाकात की, जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. ओवैसी ने राज्य  में अपना राजनीतिक आधार मजबूत करने के लिए पीरजादा अब्बास सिद्दीकी को एआईएमआईएम का चेहरा बनाने का फैसला किया है.

Advertisement

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हुगली जिला में श्रीरामपुर अनुमंडल के जंगीपाड़ा ब्लॉक के फुरफुरा गांव में स्थित फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी, पीरजादा नौशाद सिद्दीकी, पीरजादा बैजीद अमीन और सबीर गफ्फार से बंद कमरे में मुलाकात की. इसका बाद ओवैसी ने कहा कि पीरजादा अब्बास सिद्दीकी बंगाल में उनकी पार्टी का चेहरा होंगे. उनके दिशा-निर्देश पर ही एआईएमआईएम बंगाल में काम करेगी. ओवैसी ने कहा कि पीरजादा जो भी कहेंगे, उनकी पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ता उसका अनुसरण करेगी. 
 

फुरफुरा शरीफ की अहमियत

फुरफुरा शरीफ, जिसे फुरफुरा भी कहते हैं, पश्चिम बंगाल के हुगली जिला स्थित श्रीरामपुर अनुमंडल के जंगीपाड़ा ब्लॉक का एक गांव है. फुरफुरा गांव में वर्ष 1375 में मुकलिश खान ने एक मसजिद का निर्माण कराया था, जो अब बंगाली मुस्लिमों की आस्था का केंद्र बन चुका है. उर्स एवं पीर मेला के दौरान यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

Advertisement

फुरफुरा शरीफ में अबु बकर सिद्दीकी और उनके पांच बेटों की मजार है. इसे पांच हुजूर केबला कहते हैं. अबु बकर समाज सुधारक थे. धर्म में उनकी गहरी आस्था थी. उन्होंने कई चैरिटेबल संस्था की स्थापना की. मदरसे बनवाये, अनाथालय एवं स्कूल और अन्य संस्थानों की नींव रखी. महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फुरफुरा शरीफ में बेटियों के लिए स्कूल की स्थापना की. इसका नाम सिद्दीका हाई स्कूल रखा.

कौन हैं अब्बास सिद्दीकी?
अबु बकर को सिलसिला-ए-फुरफुरा शरीफ का संस्थापक माना जाता है. बंगालियों के फाल्गुन महीने की 21, 22 और 23 तारीख को यहां धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, अलग-अलग जगहों से भारी संख्या में लोग आते हैं. अब्बास सिद्दीकी हुगली जिले के जंगीपारा में मौजूद फुरफुरा शरीफ के सज्जादा नशीं हैं. उनकी मुस्लिम समाज के लोगों में काफी अच्छी पकड़ है. सिद्दीकी खुद को ओवैसी का बहुत बड़ा फैन भी बताते हैं और कहते हैं कि उन्होंने इसीलिए चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला लिया है क्योंकि कुछ लोग धर्म के आधार पर समाज को बांटने में लगे हुए हैं. 

ओवैसी का पीरजादा पर दांव 

अबु बकर सिद्दीकी को याद करते हुए ओवैसी ने कहा कि धर्म में उनकी गहरी आस्था थी. वह महान समाजसेवक थे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया. ओवैसी ने कहा कि वह अबु बकर से बेहद प्रभावित हैं, इसलिए बंगाल आने के बाद सबसे पहले उनकी मजार पर आना चाहते थे. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. ओवैसी ने बंगाल में पीरजादा के चेहरे पर दांव खेलकर बंगाल के मुस्लिम को साधने का बड़ा सियासी दांव चला है, जो ममता बनर्जी के लिए चिंता का सबब बन सकता है. 

Advertisement

दरअसल, फुरफुरा शरीफ बंगाल की राजनीति को प्रभावित करता रहा है. माना जाता है जिस दल को फुरफुरा शरीफ का समर्थन मिल गया, चुनाव में उसकी जीत तय है, क्योंकि बंगाल में इनके अनुयायियों की भारी तादाद है. मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, बीरभूम, दक्षिण 24 परगना और कूचबिहार में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. इसलिए सभी राजनीतिक दल खुद को फुरफुरा शरीफ से बेहतर तालमेल बनाने की जुगत में रहते हैं.

बंगाल की सियासत में मुस्लिम मतदाता

2011 की जनगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल की 27.01 फीसदी आबादी मुसलमानों की है. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के नतीजे तय करने में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका अहम होती है. महत्वपूर्ण बात यह है कि बिहार में पार्टी को जिन पांच सीटों पर जीत मिली है, उनमें चार पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों से सटे पूर्णिया और किशनगंज जिलों में हैं. 

पश्चिम बंगाल के जो चार जिले बिहार सीमा से लगते हैं, उनमें मुर्शिदाबाद में मुस्लिम आबादी 66.27 फीसदी है. इसके अलावा मालदा, उत्तर दिनाजपुर और बीरभूम की आबादी में मुसलमान क्रमशः 51.27 फीसदी, 49.92 फीसदी और 37.06 फीसदी हैं. राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 54 सीटें इन चार जिलों में हैं. इनके अलावा कोलकाता के पड़ोसी जिलों उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 35.6 फीसदी और कूचबिहार में 25.54 फीसदी मुस्लिम हैं. असदुद्दीन ओवैसी इन्हीं वोटरों को टार्गेट करके पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी को मजबूत बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि बंगाल आने के बाद सबसे पहले वह फुरफुरा शरीफ पहुंचें. 

Advertisement

ममता के लिए चुनौती बनेंगे ओवैसी

ओवैसी की नजर मालदा और उत्तर दिनाजपुर सहित मुस्लिम बहुल इलाके की सीटों पर है. ओवैसी ने जिस तरह से अब्बास सिद्दीकी के चेहरे के सहारे स्थानीय मुस्लिम नेता का समर्थन जुटाने का दांव चला है, वह ममता के लिए सिरदर्द बन सकता है. अब्बास सिद्दीकी का मुस्लिम समाज में काफी प्रभाव माना जाता है. ओवैसी के साथ ही पीरजादा की नजरें मुस्लिम वोटों पर है. चुनाव से पहले दोनों अल्पसंख्यक नेताओं की मुलाकात क्या सियासी गुल खिलाती है यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल टीएमसी के लिए अब एक और नई चुनौती खड़ी हो गई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement