Advertisement

पश्चिम बंगाल: BJP का आरोप- फर्जी वोट के लिए नंदीग्राम में हो रही घुसपैठ, इलाके में 144 लागू

पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को वोटिंग होगी. इसमें सबसे हॉटसीट है नंदीग्राम, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने भाजपा के शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं. वोटिंग से पहले नंदीग्राम में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के शुभेंदु अधिकारी का मुकाबला है. (फाइल फोटो-PTI) नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के शुभेंदु अधिकारी का मुकाबला है. (फाइल फोटो-PTI)
पॉलोमी साहा
  • कोलकाता,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • बंगाल की 30 सीटों पर वोटिंग कल
  • नंदीग्राम में भी कल ही होगी वोटिंग
  • ममता और शुभेंदु के बीच है मुकाबला

पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी ही पार्टी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबले की वजह से नंदीग्राम चुनाव की सबसे हॉट सीट बन गई है. गुरुवार को ही नंदीग्राम में भी वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले बुधवार को भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि नंदीग्राम में फर्जी वोट डलवाने के लिए घुसपैठ कराई जा रही है, उसे तुरंत रोका जाए. नंदीग्राम में हालात न बिगड़े, इसके लिए एहतियातन धारा-144 भी लागू कर दी गई है. 

Advertisement

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि नंदीग्राम में फर्जी वोटिंग के लिए दूसरे देशों और दूसरी विधानसभाओं से घुसपैठ कराई जा रही है. इसे रोकने के लिए भाजपा ने कोलकाता में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से शिकायत की है. भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि फेरी घाट के जरिए फर्जी वोटिंग के लिए घुसपैठ कराई जा रही है. भाजपा ने चुनाव आयोग से नंदीग्राम में धारा-144 लगाने और ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों को हटाने की मांग भी की है. 

ऐसी है नंदीग्राम में सुरक्षा व्यवस्था
नंदीग्राम में वोटिंग से पहले सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहां सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों की तैनाती की गई है. एक कंपनी में आमतौर पर 100 जवान होते हैं. यानी, 2 हजार से ज्यादा जवान लगाए गए हैं. इसके अलावा 22 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 3 ऑब्जर्वर्स और 10 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी भी लगाई गई है. साथ ही नंदीग्राम के 355 सेंसेटिव पोलिंग स्टेशनों में कैमरे भी लगाए गए हैं. 

Advertisement

कल पूरा दिन नंदीग्राम में रहेंगी ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज हावड़ा औऱ हुगली में चुनाव प्रचार कर रही हैं. लेकिन शाम तक वो नंदीग्राम पहुंच जाएंगी. बताया जा रहा है कि ममता कल पूरे नंदीग्राम में ही रहेंगी. वहीं, भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम के बूथ नंबर 76 में सुबह 7 बजे वोट डालेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement