
पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होनी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी ही पार्टी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबले की वजह से नंदीग्राम चुनाव की सबसे हॉट सीट बन गई है. गुरुवार को ही नंदीग्राम में भी वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले बुधवार को भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि नंदीग्राम में फर्जी वोट डलवाने के लिए घुसपैठ कराई जा रही है, उसे तुरंत रोका जाए. नंदीग्राम में हालात न बिगड़े, इसके लिए एहतियातन धारा-144 भी लागू कर दी गई है.
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया कि नंदीग्राम में फर्जी वोटिंग के लिए दूसरे देशों और दूसरी विधानसभाओं से घुसपैठ कराई जा रही है. इसे रोकने के लिए भाजपा ने कोलकाता में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से शिकायत की है. भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि फेरी घाट के जरिए फर्जी वोटिंग के लिए घुसपैठ कराई जा रही है. भाजपा ने चुनाव आयोग से नंदीग्राम में धारा-144 लगाने और ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों को हटाने की मांग भी की है.
ऐसी है नंदीग्राम में सुरक्षा व्यवस्था
नंदीग्राम में वोटिंग से पहले सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहां सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों की तैनाती की गई है. एक कंपनी में आमतौर पर 100 जवान होते हैं. यानी, 2 हजार से ज्यादा जवान लगाए गए हैं. इसके अलावा 22 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 3 ऑब्जर्वर्स और 10 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी भी लगाई गई है. साथ ही नंदीग्राम के 355 सेंसेटिव पोलिंग स्टेशनों में कैमरे भी लगाए गए हैं.
कल पूरा दिन नंदीग्राम में रहेंगी ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज हावड़ा औऱ हुगली में चुनाव प्रचार कर रही हैं. लेकिन शाम तक वो नंदीग्राम पहुंच जाएंगी. बताया जा रहा है कि ममता कल पूरे नंदीग्राम में ही रहेंगी. वहीं, भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम के बूथ नंबर 76 में सुबह 7 बजे वोट डालेंगे.