Advertisement

बंगाल-असम में पहले चरण का मतदान आज, जानिये सीटों की डिटेल से लेकर वोटिंग का समय

West Bengal-Assam First Phase Voting: पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. वहीं असम में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST
  • बंगाल-असम में पहले चरण का मतदान
  • सुबह 7 बजे से शुरू होगी पहले चरण की वोटिंग
  • बंगाल में मतदान से पहले हिंसा की घटना

West Bengal-Assam First Phase Voting: पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव (West ‍Bengal-Assam Election) के पहले चरण की वोटिंग शनिवार यानी कि 27 मार्च को होनी है. बंगाल में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. 

बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. वहीं, असम में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पहले चरण में बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना में वोट डाले जाएंगे.

बता दें कि बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. इन सीटों के लिए मतदान आठ चरणों में संपन्‍न होगा. आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 
 
वहीं, असम की बात की जाए तो यहां शनिवार को 47 सीटों पर पहले चरण के तहत वोट डाले जाएंगे. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं, जिनमें से 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. ये सीटें ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे के 12 जिलों में हैं. 

Advertisement

उधर, बंगाल में पहले चरण के मतदान से पहले हिंसा की घटना सामने आई है. बांकुरा में टीएमसी दफ्तर में बम धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं, बैरकपुर में बीजेपी कार्यकर्ता को पीटने का आरोप टीएमसी के लोगों पर लगा. 

बता दें कि बांकुरा के जॉयपुर में टीएमसी दफ्तर अंदर बम धमाका होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. टीएमसी ने लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन पर उसके दफ्तर को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी का कहना है कि दफ्तर के अंदर बम बनाते समय यह घटना हुई.बम धमाका होने की खबर फैलते ही इलाके में हिंसा भड़क उठी. दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुईं. जिसको देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

वहीं, बैरकपुर में BJP कार्यकर्ताओं पर हमला का आरोप TMC के लोगों पर लगा है. BJP कार्यकर्ता अभिलाष सिंह ने आरोप लगाया कि दीवार पर स्लोगन लिखने के दौरान उनपर हमला किया गया. स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें पीटा गया. दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता काशीनाथ साहा ने BJP के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ये हमला बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है. टीएमसी इसमें शामिल नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement