Advertisement

बंगाल: छठे राउंड में मुकुल रॉय-राहुल सिन्हा सहित इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, तगड़ी चुनौती से रोमांचक हुआ मुकाबला

पश्चिम बंगाल के छठे चरण में चार जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. बीजेपी के मुकुल रॉय, टीएमसी मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य जैसे प्रमुख नेताओं की अग्निपरीक्षा तो शांतनु ठाकुर के भाई सुब्रत ठाकुर और अर्जुन सिंह के बेटे के भाग्य का भी फैसला होना है. 

पीएम मोदी के साथ मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह पीएम मोदी के साथ मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के बेटे की साख दांव पर
  • मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक को कड़ी चुनौती मिल रही
  • मुकुल रॉय और उनके बेटे के भाग्य का फैसला होगा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण की 43 सीटों पर 306 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनक राजनीतिक भाग्य का फैसला जनता आज कर रही है. इस चरण में बीजेपी और टीएमसी के बीच ही नहीं बल्कि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की साख दांव पर लगी है. इसके साथ ही बीजेपी के मुकुल रॉय, टीएमसी मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य जैसे प्रमुख नेताओं की अग्निपरीक्षा तो शांतनु ठाकुर के भाई सुब्रत ठाकुर के भाग्य का भी फैसला होना है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल के छठे चरण में चार जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें दिनाजपुर जिले की सभी 9 सीटें, नादिया जिले की 17 में से 9 सीटों, उत्तर चौबीस परगना की 33 में से 17 सीटों और बर्धमान जिले की 24 में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन जिलों का समीकरण देखें तो यहां मतुआ समुदाय का अच्छा प्रभाव है और उन्हें रिझाने के लिए बीजेपी और टीएमसी ने अपना पूरा जोर लगा रखा है. 

मुकुल रॉय और उनके बेटे की साख दांव पर
कृष्णनगर उत्तर विधानसभा सीट पर टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए मुकुल रॉय मैदान में है, जिनके खिलाफ टीएमसी से  कौशानी मुखर्जी चुनाव लड़ रही हैं. मुखर्जी जानी-मानी टॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं. हालांकि, यह सीट मुकुल राय की परंपरागत सीट मानी जाती है, 20 साल के बाद इस सीट पर वो दोबारा से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं. वहीं, बीजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकुल रॉय का बेटा शुभ्रांग्शु रॉय हैं, जिनके खिलाफ टीएमसी से सुबोध अधिकारी किस्मत आजमा रहे हैं.  शुभ्रांग्शु ने 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी की टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में अपने पिता की तरह ही वो भी बीजेपी के साथ जुड़ गए थे. इस बार उन्हें टीएमसी और लेफ्ट दोनों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

दमदम सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला 
दमदम उत्तर विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल मानी जा रही है. इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. सीपीएम से मौजूदा विधायक तन्मय भट्टाचार्य चुनावी मैदान में एक बार फिर से किस्मत आजमा रहे हैं. टीएमसी के इस मजबूत सीट पर सेंधमारी के लिए टीएमसी ने एक बार फिर से चंद्रिमा भट्टाचार्य को उतारा है. वहीं, बीजेपी से इस सीट पर डॉ. अर्चना मजूमदार कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. 

अर्जुन सिंह क्या अपने बेटे को जिता पाएंगे
उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि यहां से बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह के बेटे पवन सिंह चुनावी मैदान में हैं. अर्जुन सिंह की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2019 में अर्जुन सिंह के लोकसभा सीट जीतने के बाद हुए उपचुनाव में भाटपाड़ा सीट से पवन सिंह ने जीत दर्ज कर विधायक बने थे. एक बार फिर से नोआपाड़ा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर वो किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ अर्जुन सिंह की बहन के पति सुनील सिंह मैदान में उतर गए हैं. वहीं, टीएमसी जितेंद्र साहा मैदान में है तो कांग्रेस से धर्मेंद्र साहा ताल ठोक रहे हैं. 

अरिंदम भट्टाचार्य क्या कमल खिला पाएंगे
जगतदाल विधानसभा सीट पर इस पार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर अरिंदम भट्टाचार्य मैदान में है, जो कांग्रेस और टीएमसी से होते हुए अब बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. अरिंदम ने साल 2016 में कांग्रेस की टिकट पर शांतिपुर सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद में टीएमसी में शामिल हुए और इस चुनाव से पहले बीजेपी का दामन लिया था. अरिंदम भट्टाचार्य के खिलाफ टीएमसी से सोमनाथ श्याम तो वाममोर्चा से नेमाई साह ताल ठोंक रहे हैं. हालांकि, इस सीट पर साल 2016 में टीएमसी के परस दत्ता ने जीत दर्ज की थी.  

Advertisement

शांतनु ठाकुर के भाई की साख दांव पर
उत्तर 24 परगना के गाईघाटा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है मतुआ समुदाय के ठाकुरबाड़ी के सदस्य सुब्रत ठाकुर मैदान में है जो कि बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर के छोटा भाई है. सुब्रत ठाकुर के खिलाफ टीएमसी से नरोत्तम बिस्वास तो सीपीआई से कपिल कृष्ण ठाकुर ताल ठोक रहे हैं. ऐसे ही उत्तर 24 परगना के बागदा विधानसभा सीट से बिजेपी की टिकट पर विश्वजीत दास चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इस सीट पर टीएमसी से परितोष साहा और कांग्रेस से कृतन्या परबीर मैदान में हैं. 

राहुल सिन्हा बनाम ज्योतिप्रियो
उत्तर 24 परगना के हाबरा सीट पर बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा हैं, क्योंकि दोनों ही पार्टियों ने मजबूत प्रत्याशी उतार रखे हैं. बीजेपी से राहुल सिन्हा मैदान में है तो टीएमसी के ज्योतिप्रियो मल्लिक, जो उसी सीट से पिछले दो बार के विधायक हैं और ममता सरकार में मंत्री भी है. 

इन सीटों पर भी कांटे का मुकाबला
पूर्वी बर्धमान के कटवा से टीएमसी ने विधायक रबिन्द्रनाथ चटर्जी को टिकट दी है. वही पूर्वस्थली से टिकट मिला है विधायक और मंत्री स्वपन देबनाथ के भाग्य का फैसला होना है. पूर्वी बर्धमान के आयुषग्राम सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कलिता माझी है. कृष्णनगर दक्षिण में टीएमसी के उम्मीदवार है इससे पहले मंत्री रहे उज्ज्वल विश्वास. नाबाद्विप पर टीएमसी के उम्मीदवार है पूंडोरीकक्ष साहा. 

Advertisement

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार है 2016 में वही सीट से जीत हासिल करने वाले मोहित सेनगुप्ता. उनके खिलाफ टीएमसी के उम्मीदवार है कन्हैयालाल अग्रवाल. बैरकपुर में टीएमसी के उम्मीदवार हैं टॉलीवुड के स्टार फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती. खरदा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं टीएमसी से BJP में शामिल हुए शीलवद्र दत्ता. उनके खिलाफ चुनावी मैदान पर है सीपीएम के युवा नेता देबज्योति दास. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement