Advertisement

पश्चिम बंगाल: पामेला ड्रग केस में राकेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद बैकफुट पर बीजेपी

गुरुवार को पामेला गोस्वामी की कोर्ट में पेशी होनी है. पामेला को रंगे हाथ उसकी कार में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के कई घंटे बाद पामेला ने आरोप लगाया था कि उसको राकेश सिंह ने फंसाया है और राकेश ने ही उसकी कार में ड्रग्स रखवाया था.

भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी.(फाइल फोटो) भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी.(फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • कोर्ट में राकेश के लिए पुलिस हिरासत की मांग
  • राकेश पर पामेला को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप
  • गुरुवार को पामेला गोस्वामी की कोर्ट में पेशी

पामेला गोस्वामी ड्रग्स मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. राकेश सिंह पर पामेला गोस्वामी को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. पामेला गोस्वामी ने गिरफ्तारी के बाद राकेश सिंह पर इस तरह का आरोप लगाया था. राकेश सिंह की गिरफ्तारी ने बीजेपी को जहां बैकफुट पर ला दिया है वहीं टीएमसी को एक नया मुद्दा मिल गया है.

Advertisement

मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने लगभग 3 घंटे राकेश सिंह के घर तलाशी अभियान चलाया. हालांकि इस तलाशी में पुलिस को राकेश के खिलाफ कुछ खास नहीं मिला है. खास तौर पर राकेश के घर से कोई ड्रग्स नहीं बरामद हुआ. जबकि राकेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिसका मतलब यह हुआ कि पुलिस को राकेश पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए अभी तक बहुत पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं.

अभी राकेश से पूछताछ होनी है और पुलिस ने कोर्ट में राकेश के लिए पुलिस हिरासत की मांग की है. गुरुवार को पामेला गोस्वामी की कोर्ट में पेशी होनी है. पामेला को रंगे हाथ उसकी कार में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के कई घंटे बाद पामेला ने आरोप लगाया था कि उसको राकेश सिंह ने फंसाया है और राकेश ने ही उसकी कार में ड्रग्स रखवाया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement